जानिए कौन हैं ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ नवनीत सिकेरा , जो बाराती बनकर गैंगस्टर का एनकाउंटर करने गए थे

दोस्तो  आप सभी ने हाल ही में MX प्लयेर  पर अपनी वेब सीरीज भौकाल – 2 आ गयी है जिससे देखने वाले अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे  है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि भौकाल का पहला सेशन 2 वर्ष पहले भी आया था जिससे  देखकर तब भी लोगो ने  काफी पसंद किया था।इस वेब सीरीज की बात करे तो ये एक सच्ची घटना पर आधारित है क्योंकि एक समय मे मुजफ्फरनगर को सच में   अपराध की राजधानी कहा जाता था। 

मुजफ्फरनगर में रोजाना इतने क्राइम होते थे कि   लोग मुजफ्फरनगर छोड़ कर भागने लग गये थे लेकिन एक दिन आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की पोस्टिंग हुई जिसने पूरे मुज्जफरनगर को 15 महीने के अंदर बदल कर रख दिया।  मुजफ्फरनगर जहाँ  तीन से चार गैंग आपस में लड़ाई किया करती थी लेकिन नवनीत सिकेरा की मुजफ्फरनगर में आने के बाद सभी गैंग को खत्म करके मुजफ्फरनगर में शांति का माहौल बनाने में कामयाब रहे थे।

 इस पूरी घटना को mx प्लेयर के  वेब सीरीज भौकाल के 2 सेशन में दिखाया गया है। इस  वेब सीरीज में नवनीत सिकेरा  की बहुत तारीफ की गयी है क्योंकि नवनीत सिकेरा का किरदार भी ऐसा है जो की सबको पसंद आया।  नवनीत सिकेरा का रोल मोहित रैना निभा रहे है जो कि देवों के देव महादेव में भगवान शिव किरदार निभा चुके है।लेकिन दोस्तो क्या आपको पता  है कि नवनीत सिकेरा का सफर कितना मुश्किल रहा है चलिये जानते है।

काफी मुश्किलों का सामना किया है नवनीत सिकेरा ने- दोस्तो उत्तरप्रदेश के एटा गांव में नवनीत सिकेरा का जन्म हुआ  था। नवनीत सिकेरा अपनी स्कूली शिक्षा  के समय बैक  बेंचर थे जिस कारण से उनकी अंग्रेजी कमज़ोर थी ।

नवनीत सिकेरा को अंग्रेजी ना आने के नुकसान के बारे में तब पता चला जब वो दिल्ली के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लेने  गये तो उन्हें उस कॉलेज का एडमिशन फॉर्म सिर्फ इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी । 

नवनीत सिकेरा के ऊपर इस घटना का इतना असर हुआ कि उंन्होने आईआईटी  का कठिन पेपर को आसानी से हल कर आईआईटी रुड़की  में एडमिशन लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री हासिल कर ली इसके बाद  उंन्होने दिल्ली से M . TECH की  डिग्री का एडमिशन लिया लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसने उनको आईपीएस ऑफिसर बनने के लिये आकर्षित किया।

 

इंजीनियरिंग की डिग्री  छोड़ बने आईपीएस – असल मे नवनीत सिकेरा  के पिता को कुछ बात को लेकर विवाद हुआ जिसको लेकर आये दिन उन्हें धमकी भरे फ़ोन आ रहे थें जिसकी शिकायत लेकर वो पुलिस स्टेशन जा पहुँचे लेकिन वहाँ उनके साथ और उनके पिता के साथ बतमीजी की गयी जिससे नवनीत सिकेरा बहुत आहात हुए।

 इस घटना के बाद  नवनीत सिकेरा ने आईपीएस ऑफिसर बनने का निश्चय लिया और यूपीएससी के पहले ही पेपर में सफल हो गये जिनमे उनका चयन आईएएस के पद पर हुआ पर नवनीत सिकेरा आईएएस ना बनकर आईपीएस बन गये।32 वर्ष की आयु में लखनऊ के सबसे युवा एसएसपी  बन गए।

अब क्या कर रहे है नवनीत सिकेरा – दोस्तो अगर वर्तमान समय मे नवनीत सिकेरा की बात करे  तो नवनीत सिकेरा लखनऊ में आइजी  के पद पर है और  उनके नाम अब 60 से ज़्यादा एनकाउंटर   दर्ज है । नवनीत सिकेरा को राष्ट्रपति के तरफ से पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है जो कि उनके द्वारा मेरठ में किये गये अच्छे कामों का है। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *