प्यार हो तो ऐसा ! पत्नी की मृत्यु के बाद पति ने भी त्याग दिए प्राण, एकसाथ उठी 2 अर्थियां

दोस्तो पति – पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो कि 7 जन्मों तक साथ रहता है। पति – पत्नी  एक गाड़ी के दो पहिये होते है जिनमे से एक पहिया अगर साथ छोड़ दे तो जीवन की गाड़ी आगे बढ़ पाना नामुमकिन हो जाता है। दोस्तो पति – पत्नी के बीच जो प्रेम होता है उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता  है क्योंकि दोनों के जीवन मे कैसे भी हालात क्यों ना आ जाये वो एक दूसरे के साथ कभी नही छोड़ते है । 

दोस्तो आपको पति – पत्नी के प्रेम कई उदहारण मिल जायेंगे लेकिन दोस्तो आज हम आपको पति- पत्नी के उदहारण के एक ऐसी जोड़ी की करने जा रहे है जो जीवत रहते हुए एक – दूसरे का साथ तो बखूबी निभा रहे थे साथ मे थे लेकिन जब उनकी जोड़ी में से एक चला गया तो दूसरे ने भी कुछ घंटों बाद अपने प्राण त्याग दिए। दोस्तो हम जो घटना आपको बताने जा रहे है वो घटना मध्यप्रदेश की है , यहाँ एक शादी शुदा जोड़े में से पत्नी की जब मृत्यु हो गयी तो पति ये दर्द सहन नहीं कर पायाऔर कुछ घंटों  बाद  वो भी  मृत्यु को प्राप्त हो गयी ।  

पति-पत्नी ने छोड़ा एक साथ प्राण

 दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे  की इस शादी शुदा जोड़े का नाम  राधेश्याम माहेश्वरी और  कमला देवी है ।दोस्तो राधेश्याम माहेश्वरी काफी समय से बीमार चल रहे थे जिस कारण से 87 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि राधेश्याम माहेश्वरी जब बीमार हुये तब से लेकर उनके देहांत तक उनकी पत्नी ने उनकी निस्वार्थ भाव में सेवा की ।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि   राधेश्याम माहेश्वरी और कमला देवी की कोई संतान नहीं थी जिस कारण से उन्होंने एक लड़की को गोद लिया था .। दोस्तो कमला देवी  ने हमेशा अपने पति  की सेवा निस्वार्थ भाव सी की थी लेकिन शनिवार की सुबह उनकी आंख नही खुली जब अस पड़ोस के लोग घर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि कमला देवी जी इस दुनिया मे नहीं रही । 

सबने दोनों की दत्तक पुत्री को फ़ोन किया ताकि इनका अंतिम संस्कार किया जा सके लेकिन जब ये बात राधेश्याम माहेश्वरी जी को बताई गई तो वो काफी सदमे में चले गये जिस कारण से पत्नी के  मृत्यु से ठीक 22 घण्टे  बाद वो भी दुनिया छोड़कर  चल गये। जब ये बात सबको पता चली तो सबकोई हैरान हो गये   है । सबने मिलकर दोनो को उनके अंतिम संस्कार के लिये ट्रैक्टर पर ले गये । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि   राधेश्याम माहेश्वरी और कमला देवी की बेटी शहर से बाहर थी जिस कारण से इनका अंतिम संस्कार होने में समय लग गया।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *