सुशांत सिंह राजपूत की डायरी से खुले कई गहरे राज, 2020 में सुशांत ने की थी ये प्लानिंग

दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके फैंस काफी गम में  है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की अचानक से मौत ने सबको हैरान कर दिया  है  लेकिन दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब सीबीआई कर रही है । सीबीआई की जांच  जैसे- जैसे आगे बढ़ रही है  वैसे – वैसे    इस मामले में नयी – नयी बाते समाने आ रही है ।

दोस्तो हाल ही में इस मामले कि जांच  में   सीबीआई वालो  को सुशांत सिंह राजपूत की   एक डायरी मिली है जिसमे कई हैरान करने वाले  पहलू सामने आये है । दरअसल दोस्तो इस डायरी में सबसे हैरान करने वाली बात ये है की सुशांत सिंह राजपूत किसी भी डिप्रेशन में नहीं थे   बल्कि अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिये   विचार करने लग गये थे , इस डायरी की सबसे खास बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत  ने अपने भविष्य की प्लानिंग भी कर ली थी जो कि काफी हैरान करने वाली बात  है।

भविष्य के लिये तैयार किया था प्लान – दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत की  जो डायरी सीबीआई वालो को मिली है उसमे उनको काफी हैरान करने वाली बातें पता चली  है । दरअसल दोस्तो सीबीआई वालो को जो सुशांत सिंह राजपूत की डायरी मिली है उसमें  उनके भविष्य का प्लान बनाया गया है यहाँ तक कि उसमें 2020 तक प्लान पहले से  तैयार किया था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी डायरी में बताया की 2020 में वो बॉलीवुड से हॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख करने वाले थे ।  सुशांत सिंह राजपूत ने इस डायरी में  अपनी पूरी होने वाली टीम के बारे में भी दर्शाया है ।

बड़े अक्षरों में  लिखी कुछ बाते – दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ बाते बड़े शब्दों यानी कैपिटल लेटर पर भी लिखी है जिसमें उन्होंने  ने ये बताया कि  उनका मैनेजर कौन होगा । इस  डायरी में हॉलीवुड फिल्मों के लिये उनकी टीम कौन होगी ये भी बताया गया है।सुशांत सिंह राजपूत शुरू करना चाहते थे स्टार्टअप – दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत ने ये भी इस डायरी में लिखा है   वो खुद का स्टार्टअप भी करने वाले थे   ।

लंबी प्लानिंग की थी सुशांत सिंह राजपूत ने – दोस्तो सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी डायरी में काफी लंबी प्लानिंग की थी जिससे देखकर कोई कह नहीं सकता है कि उंन्होने डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया हुआ । सुशांत सिंह राजपूत की डायरी में ये भी लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत  अपनी एक्टिगं स्किल्स को काफी तेजी से अपग्रेड कर   रहे थे जिसमें  वो नयी – नयी भाषा  सिख रहे थे। दोस्तो इस डायरी मे सुशांत सिंह राजपूत ने कई ऐसी बाते भी लिखी है जो कि ये बताती है कि वो अपनी बहनों से कितना प्यार करते  है।

सुशांत सिंह राजपूत ने इस डायरी में ये भी बताया  है कि वो जल्द ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाले थे। सुशांत सिंह राजपूत की इस डायरी को पढ़ने के बाद सबके मन मे एक ही बात चल रही है  की अगर सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में होते तो क्या भविष्य की इतनी प्लानिंग करते ? कभी नहीं , लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ जिस कारण से  उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *