चमत्कार : महिला ने 3 बेटों और 1 बेटी को दिया एक साथ जन्म, डॉक्टर्स ने कहा समय से ……

दोस्तो एक दंपन्ति  के लिये माता- पिता बनने के सुख से बड़ा कोई सुख नहीं होता है क्योंकि दोस्तो जब एक दंपति माता- पिता  बनते है  तो ऐसा लगता है  की उनका जीवन सफल हो गया हो । कई बार जब दंपति माता – पिता नहीं बन पाते है तो कभी मंदिर तो कभी महजिद जाकर मन्नत मांगते है ।  माता- पिता एक बच्चे के लिये हर जगह मन्नत मांगने  जाते है ।

लेकिन दोस्तो  कई बार भगवान खुश एक साथ झोली में लाकर दे देता है की इंसान अकेले इतनी खुशी बर्दाश्त ना कर पाता होगा। दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बता रहे है जो कि हाल ही में मध्यप्रदेश में बालाघाट में घटी है ।   असल मे दोस्तो हाल मे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चो को जन्म दिया है जो कि इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है । दोस्तो ये पूरी घटना  बालाघाट जिला अस्पताल की है किरणपुर ग्राम जारही की प्रीति नंदलाल मेश्राम अपनी शादी के 3 वर्ष के बाद मां  बनी  है ।

 दोस्तो प्रीति नंदलाल मेश्राम  को बालाघाट के सिजेरियन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहाँ प्रीति नंदलाल मेश्राम ने  एक साथ चार बच्चो को जन्म दिया  है , जिनमे से 3 लड़की है और 1 लड़का है । डॉक्टर की पूरी टीम ने चारों बच्चो को  एनसीयू में भर्ती करवा कर उनको प्राथमिक  सेवा में रखा गया। 

जब इस बारे मे  बालाघाट  के जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन  डॉक्टर संजय धबड़गांव ने बताया कि  उनके यहाँ की ट्रामा यूनिट में पदस्थ डॉ. रश्मि वाघमारे और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम, स्टाफ सिस्टर सरिता मेश्राम  की टीम ने प्रीति नंदलाल  मेश्राम  का ऑपरेशन किया जो कोई सफल हुआ ।

 सिविल सर्जन ने आगे बताया कि   ये ऑपरेशन काफी  मुश्किल था क्योंकि प्रीति नंदलाल की ये डिलेवरी मात्र 28 हफ्ते में  ही होगयी थी  यानी कि समय से करीब 9  हफ्ते पहले जो काफी रिस्की है ।  सिविल सर्जन संजय  धबड़ गांव ने आगे बताया कि हमने बच्चों को प्राथमिक देखरेख के लिये आईसीयू में भर्ती किया है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उससे जल्द से  जल्द ठीक किया जा सके ।

 दोस्तो आपकी जानकारी के लिये हम बता दे कि 4 बच्चों की मां बनना की  ये कोई पहली घटना नहीं है लेकिन बालाघाट मे  ऐसी पहली घटना है इसलिए  ये काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *