साथ निभाना साथिया” की कोकिला मोदी असल जिंदगी में दिखती है ऐसी, देखिये तस्वीरें

दोस्तो आप सभी को साथ निभाना नामक सीरियल याद होगा क्योंकि इस सीरियल को देखने के लिये लोग पूरा दिन  शाम होने का इंतज़ार करते  थे । हालांकि ये सीरियल अब बंद  हो चुका  है लेकिन  दोस्तो इस सीरियल में  कुछ ऐसे क़िरदार भी थे जो आज भी लोगो के बीच अपने अभिनय के छाप छोड़े हुये  है। दोस्तो ऐसा  ही एक किरदार इस सीरियल में कोकिला बेन का था जो लोगो के बीच आज भी  अपनी जगह बनाया हुआ  , ये  सीरियल अब बंद हो चुका है लेकिन कोकिला बेन के किरदार को आज भी लोग याद करते है । लेकिन दोस्तो क्या अपने सोचा है कि कोकिला बेन का किरदार निभाने  वाली कौन थी , अगर नही तो आज हम  आपको बताने जा रहा है  कि कोकिला बेन का किरदार निभाने वाली कौन थी और  अब वो कहा है ।

रूपल पटेल ने निभाया है  कोकिला बेन का किरदार – दोस्तो आपकी जानकारी के लि बता दे कि कोकिला बेन का किरदार निभाने  वाली का नाम रूपल पटेल  है ।  रूपल पटेल को आप लोगो ने जब कोकिला बेन का किरदार निभाते हुये देखा होगा तो आपने हमेशा उनको साड़ी में देखा  होगा लेकिन दोस्तो रोल पटेल को असल जिंदगी में सारी पहना बिल्कुल पसंद नही है , रूपल पटेल असल जिंदगी में साड़ी की जगह जीन्स पहनाना  ज़्यादा पसंद करती है  वही आपने जब कोकिला बेन किरदार मे रूपल पटेल को काफी कड़े स्वभाव का देखा होगा लेकिन रूपल पटेल असल जिंदगी में बहुत शांत स्वभाव की है  यहां तक कि उनकी लड़ाई भी किसी से नहीं होती हैं।

फिल्मो में अभिनय कर चुकी है रूपल पटेल – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  रूपल पटेल मुख्य रूप से महाराष्ट्र की रहनी  वाली हैं लेकिन  वो गुजराती परिवार से संबंध रखती है  जिस कारण से उनकी गुजराती में इतनी  अच्छी पकड़ है। महाराष्ट्र में जन्म होने के कारण रूपल पटेल ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुम्बई में ही प्राप्त की थी और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उंन्होने एक्टिंग की क्लासेस जॉइन की थी जिससे उनकी एक्टिंग में उनकी पकड़ मजबूत हो गयी । 

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रूपल पटेल ने 1985 में आई महक फ़िल्म में काम किया लेकिन ये उतनी सफल नहीं  हो पाई थी जिस कारण से  उंन्होने फिल्मो की जगह टीवी सीरियल में काम शुरू किया जिसमें उंन्हे बहुत कम समय मे ही अच्छी सफलता   मिल गयी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *