सवालः वो कौन सी चीज है जो सभी लोग रात को उतार के सोते हैं?, लड़की ने दिया सॉलिड जवाब

दोस्तो हर वर्ष कई सारी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग चयनित होकर सरकारी नौकरी में नियुक्त पाते है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा  ऐसा सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब दे पाना बहुत मुश्किल होता है। आज हम आपके लिये प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये ऐसे ही सवाल लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं में  की तैयारी कर सकते है ।

सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?

जवाबः  दीवार पहले से बन चुकी है इसलिए  उसे दोबारा बनाने की आवश्यकता नही है।

 

सवालः क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?

जवाबः इसका जवाब हां  है क्योंकि हर साल 2 मिनट ऐसे होते  है जो कि 61 सेकंड के होते है।

 

सवालः एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?

जवाबः क्योंकि वो व्यक्ति दिन की जगह रात के सोता है ।

 

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?

जवाबः राजा राम मोहन राय ने सती प्रथा का विरोध किया था।

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से व्यक्ति का पाचन तंत्र  बिगड़ जाता है ।

 

सवालः वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?

जवाबः धूप में हर चीज सुख सकती है लेकिन पसीना नहीं ।

 

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?

जवाबः  कतर

 

सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहा जाता है।

सवालः दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?

जवाबः दुनिया मे सबसे पुराना झंडा डेनमार्क का है।

 

सवालः वो कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही रहती है?

जवाबः उम्र

 

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 32 दिमाग होते हैं?

जवाबः जोंक के पास 32  दिमाग होते है।

 

सवालः टाई को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?

जवाबः टाई को हिंदी में  कंठ लंगोटी कहते है।

 

सवालः वो कौन सा जीव है जो 03 साल तक सोता है?

जवाबः घोंघा 3 साल तक सोता रहता है।

 

सवालः वो कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है?

जवाबः नेडी मुर्गी ।

 

सवालः किस जानवर का दूध दुनिया में सबसे मीठा होता है?

जवाबः हुड सील जानवर का दूध सबसे मीठा होता है।

 

सवालः वो कौन सी चीज है जो सभी लोग रात को उतार के सोते हैं?

जवाबः जूते-चप्पल को इंसान उतार कर सोता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *