सवाल :- वह कौन सा काम है जो हम सिर्फ रात में ही करते है?,लड़की ने जवाब देकर सब को चौंका दिया

दोस्तो हर किसी के जीवन मे एक बार ऐसा सपना जरूर होता है कि वो आईएएस बने लेकिन दोस्तो आईएएस बनने की राह इतनी आसान नहीं होती है क्योंकि यूपीएससी के  में बहुत कठिन सवाल पूछे जाते है जिसमें से कुछ सवालों को लेकर आये है –

सवाल : एक घड़ी लगातार तेज होटी जा रही है, रविवार सुबह को 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वह मंगलवार सुबह को 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी, तब इसने सही समय कब दिखाया होगा?

जवाब : 11:30  बजे ।

 

सवाल : अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का सम्बन्ध किसी दूसरे शख्स के साथ है तो आप ऐसे में क्या करोगे?

जवाब : अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करूंगा और उस शख्स के खिलाफ धारा 497 के तहत पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करूँगा।

 

सवाल : कौन से देश में इनकम टैक्स नहीं लगता है?

जवाब : सऊदी अरब, ओमान, क़तर इन देशों में आम पब्लिक के ऊपर इनकम  टैक्स नहीं लगता है।

 

सवाल : वह कौन सी चीज़ है जो खाने के बाद लगातार बढ़ता जाता है?

जवाब : लालच

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

जवाब : प्यास

 

सवाल : एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड से जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका क्यों?

जवाब : क्योंकि वो पैदल जा रहा है।

 

सवाल : अगर किसी व्यक्ति ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा?

जवाब : जान जाने का खतरा बन जायेगा।

 

सवाल : शरीर में ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है?

जवाब : आंख

 

सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?

जवाब : डिनर को सिर्फ रात में किया जाता है जिसे रात्रिभोज कहा जाता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *