ससुर की दरियादिली देख कर भावुक हो गयी दुल्हन, बोली हर किसी को मिले ऐसा परिवार

दोस्तो आपने शादियों में दुल्हन के घरवालों में तरफ से ससुरालवालों को दहेज में गाड़ी देते हुये जरूर देखा होगा लेकिन दोस्तो आज हम आपको  एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे है जहाँ एक ससुर ने अपनी होने वाली बहु को विदाई के वक़्त  कार गिफ्ट कर दी । पहले बहु को  विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद  मे जब उसे यकीन हुआ कि उसके ससुराल वालों ने उसके लिये इतना कुछ किया है  तो उसकी आँखों से आंसू आ गये।   

दोस्तो ये स्पेशल शादी उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ है , दरअसल दोस्तो कानपुर के एक व्यापारी ने  अपने बेटे का रिश्ता एक किसान की  बेटी के साथ तय कर दिया था। शादी  होने के बाद जब विदाई का समय आया है  तो दूल्हा एक गाड़ी लेकर दुल्हन के पास पहुंच गया। दुल्हन ने जब नयी गाड़ी देखी तो उसने दूल्हे से पूछा कि ये गाड़ी किसकी है तब  दूल्हे ने बताया कि नयी गाड़ी उसके ससुर ने अपनी बहु शादी के रूप में गिफ्ट की है। जब ये बात दुल्हन को पता चली तो उसकी आँखों से आंसू आ गए। 

दोस्तो ये शादी कानपुर के व्यापारी अर्पण कुमार ने अपने बेटे इंजीनियर आदर्शराज  की शादी अपने ही गांव के  किसान चद्रमोहन द्विवेदी की बेटी  अंजली द्विवेदी के साथ तय कर दी थी। अर्पण कुमार अपने बेटे की बारात लेकर साकेत नगर स्थित गहोई भवन पहुंचे जहाँ उंन्होने अपने बेटे आदर्शराज और अंजली द्विवेदी की शादी को सम्पन्न कराया । शादी के संपन्न होने के  दूसरे दिन जब दुल्हन का समय आया तो दूल्हा और दुल्हन को नई गाड़ी में बैठाया गया । 

जब  दुल्हन गाड़ी में बैठ गयी तो दुल्हन के ससुर अर्पण कुमार  गाड़ी के चाबी ले जाकर अपनी बहू अंजली द्विवेदी के हाथ मे दे दिए। अंजली द्विवेदी को ये बात जब अजीब लगी तो उसने अपने पति आदर्शराज से पूछा कि ससुर जी उनको चाभी क्यों दी  तो दूल्हा आदर्शराज ने बताया कि  उनके पापा यानी कि दुल्हन के ससुर ने अपनी बहू को शादी में ये गाड़ी गिफ्ट की है। जब ये बात दुल्हन अंजली द्विवेदी को पता चली तो उसके आंखों से आंसू  आ गये। दुल्हन ने कहा कि उसके जैसे ससुराल वाले हर लड़की को मिले । 

दरअसल दोस्तो अर्पण कुमार गल्ला व्यापारी है और साथ मे गन हाउस के मालिक भी है। अर्पण कुमार  अंजलि द्विवेदी के पिता और उनके पूरे परिवार को काफी समय से जानते है। अर्पण कुमार से जब हमने इस बारे में पूछा तो उंन्होने बताया कि उनकी बहू की संस्कार के समाने उनकी दौलत कुछ भी नही है    ।

वही जब उनकी बहू अंजलि द्विवेदी से इस बारे में पूछा गया तो उंन्होने बताया गया  उंन्हे पहले इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन जब पापा ने मुझे गाड़ी की चाबी दी औऱ मेरे पति ने बताया कि ये गाड़ी मुझे पापा ने गिफ्ट की  है  तो मुझे रोना आ गया क्योंकि इतने ज़्यादा प्यार की उम्मीद नहीं थी,मेरी तो यही दुआ है कि मेरे जैसा ससुराल हर लड़की को मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *