रूस की सोफिया बस गईं वृंदावन में, भारत में दिल को छू लेने वाली घटना के बारे में बताया

दोस्तो आपने भारत मे कई लड़कियों को कृष्ण जी के प्रति प्रेम रखने वाले लोगो को देखा होगा लेकिन आज  हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे  है जो कि रहती है वृंदावन में लेकिन  है रूस की रहने वाली। इस  लड़की का नाम सोफ़िया है लेकिन अब  इन्होंने आपने नाम सीमा लाधका  देवदासी रख लिया है। चलिये दोस्तो कुछ बाते करते है कृष्ण की दीवानी सोफ़िया  से –

 

भारत आने से पहले ही पढ़ ली थी भागवत गीता – दोस्तो सोफिया ने बताया कि जब वो रूस में रह रही थी तब उनके मन में कई प्रकार के सवाल घूम  रहे थे लेकिन जब उंन्होने भागवत गीता का अध्ययन किया तो उनके सारे सवालों के जवाब आसानी से मिल  गये।

जीने की इच्छा खो चुकी थी –  दोस्तो सोफ़िया ने बताया कि जब वो 13 से 14 वर्ष की उम्र की थी तो उन्होंने अपने माता-पिता से इस बारे में कहा था कि वो जीने की इच्छा खो चुकी है। सोफ़िया ने बताया कि जब साबको अंत मे मरना ही है तो भला में जीवन जीने का क्या मतलब है। सोफ़िया के मन मे कई सारे सवाल थे जिसके जवाब उंन्हे भागवत गीता पढ़कर आसानी से मिल गये।

 

हिंदी भाषा में है अच्छी पकड़ –  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि सोफ़िया  इतनी अच्छी हिंदी बोलती है कि कोई विश्वास ही नहीं कर सकता है  सोफ़िया भारत की नही बल्कि रूस की रहेने वाली है । जब हमने सोफ़िया से इस बारे  में पूछा तो सोफ़िया ने बताया कि जब वृंदावन  में  क्लासिक डांस सीखने आई थी तब यहां सभी लोग हिंदी में ही बात करते थे जिन्हें देखकर वो भी सीख गयी।

 

कम उम्र में ही आ गयी थी भारत–  सोफ़िया ने बताया कि जीव वो किशोर अवस्था मे थी तब से ही उंन्हे भारतीय संस्कृति से काफी लगाव होने लगा था। उनका क्लासिक संगीत में धीरे- धीरे झुकाव होने लग गया । सोफ़िया बताती है कि वो अपने माता- पिता से हमेशा भारत जाने की जिद करती थी जिसके के आगे एक दिन उनके माता – पिता भी झुक। अपने माता- पिता से भारत आने की परमिशन मिल जाने के बाद सोफ़िया सीधे वृंदावन आ गयी और यहाँ क्लासिक डांस सीखने लग गयी। सोफ़िया को भारत आये हुये 8 साल हो गये। सोफ़िया ने भारत आकर अपना नाम भी बदल के  सीमा लाधका  देवदासी रख लिया है। 

इंडियन क्लासिक है पूरी दुनिया के सबसे अलग -दोस्तो जब सोफ़िया से पूछा गया कि उन्हें भारत मे सबसे अच्छी चीज क्या लगती है तो सोफ़िया ने बताया कि उन्हें यहाँ का क्लासिक संगीत  काफी अच्छा  लगता है जो कि पूरी दुनिया में सबसे अलग है।

 

आखिर भारत में उंन्हे दिल को छू लेने वाली कौनसी घटना हुई -सोफ़िया बताती है कि एक बार जब उत्तरप्रदेश के वृंदावन में  क्लासिक डांस की प्रस्तुति कर रही थी । प्रस्तुति के बाद  एक बुजुर्ग कपल उंन्हे पूरी मंदिर में ढूंढा और जब मिल गयी तो मेरे पैर छू कर आशीर्वाद लिया, जब मैने इसकी वजह पूछी तो उंन्होने बताया कि उन्हें मेरे अंदर राधा रानी दिखती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Khattar (@khattar.gautam)

छोड़ दिया नॉनवेज -सोफ़िया बताती है कि जब वो रूस में थी तो खूब नॉनवेज और शराब का सेवन करती थी पर जब से भारत आयी  है उन्होने शराब और नॉनवेज खाना छोड़ दिया है । 

 

भारत मे उंन्हे एक बार लगा था डर -सोफ़िया बताती है कि उन्हें भारत  में एक बार डर तब लगा था जब हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक शख्स उनका पीछा करते हुऐ वीडियो कॉल करके सबको दिखाने लगा था कि कैसे एक विदेसी लड़की साड़ी पहनी हुई है। उसकी नज़र को देखकर मुझे आज भी डर लगता  है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *