घर-घर जाकर बेचे बर्तन , कई बार भूखे पेट सोए, संघर्षों से जीतकर बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ बने गुलशन ग्रोवर

दोस्तो भारतीय सिनेमा में कई ऐसे विलेन हुये है जिन्हें वर्षों तक फिल्मो में उनके लाजवाब अभिनय के लिये जाना जाता   है । ऐसे ही एक विलेन है  गुलशन ग्रोवर जिन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उंन्हे बैडमैन के नाम से जाना जाता है । आपकी जानकारी के लिये बता दे कि गुलशन ग्रोवर आज अपना 65 वां जन्मदिन मनाने जा  रहे है लेकिन उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ ऐसी बाते है जिनके बारे में आप नहीं जानते है।

टॉप 5 के विलेन थे गुलशन  –    गुलशन ग्रोवर एक समय के जाने माने  अभिनेता रह चुके  है , गुलशन ग्रोवर हमेशा विलेन का किरदार निभाते थे जो कि उनके फैंस को काफी पसंद  आता    है। गुलशन ग्रोवर   को एक समय बॉलीवुड के टॉप 5  विलेन में से एक माना जाता है  , गुलशन ग्रोवर को उनके नेगटिव रोल के कारण बैडमैन कह कर संबोधित किया जाता रहा है।

माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ जन्म – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता की गुलशन   ग्रोवर का 21 सितंबर 1955 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था। गुलशन ग्रोवर ने अपनी शुरआती शिक्षा दिल्ली में ग्रहण  करने के बाद  दिल्ली के ही  श्री राम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल कर ली। इसके बाद वो आगे 80 के दशक में मुम्बई आ गये जिसके बाद वो बहुत कम बार दिल्ली गये।

गुलशन ग्रोवर ने बचपन मे मांजा था बर्तन –  गुलशन ग्रोवर बताते है कि जब  छोटे थे तब  उनके पास स्कूल की फीस जमा करने के पैसे  नहीं थे, अपने स्कूल की फीस को जमा करने के लिये गुलशन ग्रोवर  लोगो के घर मे जाकर बर्तन मांजा करते थे। बर्तन मांजने के अलावा गुलशन ग्रोवर    डिटर्जेंट पाउडर, फिनाइल की गोलियां  के बेचते  थे  , लोग उनसे समान उनसे समान भी खरीद लिया करते थे ताकि गुलशन ग्रोवर आगे की पढ़ाई कर सके।

हम पांच से रखा था फिल्मी जगत में कदम – गुलशन ग्रोवर बताते है कि उनकी पहली रॉकी  थी लेकिन  हम पांच पहले रिलीज हो गयी थी जिस कारण  उनकी पहली हम पांच मानी जाती है । इस फ़िल्म गुलशन ग्रोवर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर और अमरीश पुरी  जैसे बडे स्टार थे। हालॉकि गुलशन ग्रोवर को असली पहचान सदमा और अवतार फ़िल्म से मिली थी।

गुलशन ग्रोवर के लिखी  गयी है किताब – दोस्तो आपकी जानकारी के लिया बता दे कि गुलशन ग्रोवर के ग्रोवर  के ऊपर रोशमिला भट्टाचार्य ने बेडमैन नाम की किताब लिखी है  ।  इस किताब में गुलशन ग्रोवर के जीवन के संघर्ष और एक बड़े स्टार के बनने की पूरी कहानी  लिखी हुई है।

सैकड़ो फ़िल्म में कर चुके है काम – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि गुलशन ग्रोवर अब तक 400 से ज़्यादा फिल्मो में काम कर चुके है जिनमे से उन्होंने कई अलग – अलग भाषाओं की फिल्मो में काम  किया है जिसमे उंन्होने कई बार हॉलीवुड फिल्मों  भी काम किया है।

हॉलीवुड में किया काम – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि गुलशन ग्रोवर ने 1997 में आई ‘द सेकेंड जंगल बुक: मोगली एंड बल्लू’ फ़िल्म से हॉलीवुड में डेब्यू किया था ।इस फ़िल्म के अलावा गुलशन ग्रोवर ने कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है ।

60  से अधिक की उम्र में भी कर रहे है काम – दोस्तो आपको ये जानकार हैरानी होगी कि  गुलशन ग्रोवर की उम्र 65 साल की हो चुकी है लेकिन आज भी वो फिल्मो में काम कर रहे है  । गुलशन ग्रोवर को हाल ही में सड़क 2 फ़िल्म में देखा गया तो वही  आने वाली सूर्यवंशी में भी  काम कर रहे है । इस फ़िल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी है तो वही उनके साथ इस फ़िल्म अक्षय कुमार और  अजय देवगन  रणवीर सिंह है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *