10वीं तक के छात्रों को पढ़ाता है गणित, लेकिन खुद है कक्षा 3 का विद्यार्थी , अब सोनू सूद ने उठाया ये कदम

 दोस्तो बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो कि प्रतिभाशाली ना हो ।  बिहार में छोटा सा छोटा  बच्चा भी प्रतिभा का धनी होता है। आज के समय बिहार का हर एक व्यक्ति  अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा चुके है । आपकी जानकारी  के  लिये बता दे कि हर साल आयोजित होने वाली यूपीएससी की परीक्षा में सबसे ज़्यादा बिहार की  परीक्षार्थी  ही इस परीक्षा में अव्वल आते है।

जैसे कि  आप सबको पता है कि  बिहार राज्य के हर युवा इस   अपनी प्रतिभा के लिये जाने  जाते है लेकिन दोस्तो आज हम आपको बिहार के एक ऐसे लड़के के बताने जा रहे  है जो कि तीसरी कक्षा  का छात्र है लेकिन वो 10 वीं के छात्रो को पढ़ा  रहा है । आप भी सुनकर हैरान हुये होंगें पर ये बात 100% सच है , आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस लड़के का  नाम  बॉबी राज  है। बॉबी राज की यादाश्त काफी तेज है ,बॉबी राज को दसवीं तक का पूरा सिलेबस मुहँ जुबानी याद है। बॉबी राज की टेलेंट की बात जब सोनू सूद को पता चली तो उंन्होने भी इनकी काफी तारीफ  की और कहा कि बॉबी राज की पढ़ाई  का पूरा खर्च वो उठायेंगे।

 पटना में हो रही है काफी  चर्चा – : दोस्तो आपकी जानकारी के  लिया बता दे कि बॉबी राज  पटना में काफी मशहूर  हो चुका है क्योंकि ये 10 वीं के मैथ के सवाल चुटकियों में हल कर देता है।   दोस्तो बॉबी राज  मसौढ़ी प्रखंड के चपौर गांव के रहने वाले है इनके पिता का नाम राजकुमार है जो कि पेशे एक टीचर है । राजकुमार  गांव के बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर अपना घर चलाते है। बॉबी राज की प्रतिभा देखकर सब कोई हैरान है क्योंकि वो 9 वीं और 10 वीं चुटकियों में हल कर देते है।

दशमी तक के बच्चो को आसानी से पढ़ाता है  बॉबी राज -: मीडिया से बातचीत के दौरान बॉबी राज के माता पिता ने बताया कि  उंन्होने अपने घर मे ही पहली से लेकर दशमी तक स्कूल खोली है जिसमें बच्चे स्कूल की पढ़ाई के बाद यही ट्यूशन भी पड़ लेते है। इस स्कूल में आस पास के लगभग सभी बच्चे पढ़ने आते  है। जब हमें पता चला कि बॉबी राज  सातवीं से लेकर दशमी तक के सभी सवाल आसानी से हल कर लेता है तो हमने उसे 10 वीं के बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने को कहा था।बॉबी दशमी क्लास  के  सभी बच्चो को बहुत आसानी से मैथ के सवाल हल करवा रहा था और सभी को समझा रहा था।

सोनू सूद ने उठाया पढ़ाई का खर्च-  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि सोनू सूद 21 सितम्बर को बापू सभागार आये हुये थे। बॉबी ने भी उनसे मिलने इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद वो सोनू सूद से मिल भी पाये। सोनू सूद ने मंच में बुलाया और एक फोटो भी ट्वीट कर दी । इस फ़ोटो के कैप्शन में   सोनू सूद ने  लिखा कि “जब आप किसी जीवन को स्पर्श करते हैं, तो वह समय होता है जब आपका जीवन बदल जाता है “। सुन सूद ने बॉबी  राज की पढ़ाई का पूरा खर्च खुद उठाने का निर्णय लिया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *