इस बच्‍ची का अंतिम संस्‍कार करने जा रहा था पिता ,फिर कुछ ऐसा देखा की उड़ गए सबके होश

दोस्तो हर माता पिता के लिये उनकी संतान से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता है । माता पिता अपनी सारी खुशियाँ त्याग कर अपने बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी करते है।  दोस्तो लेकिन कई  बार माता पिता को दर्द भी झेलना पड़ता  है क्योंकि कई बार बच्चे जन्म लेते ही खत्म हो जाते है  जिसका दर्द माता पिता कैसे सहते है ये उनको ही मालूम है।

एक माता पिता के द्वारा आपने ही बच्चे का अंतिम संस्कार करना कितना पीड़ादायी होता है वो कोई नही समझ सकता है। लेकिन दोस्तो अगर क्या हो कि कोई बच्चा जन्म लेते है खत्म हो जाए और अन्तिम संस्कार के समय दोबारा जीवित हो जाये। जी हां दोस्तो ऐसी ही घटना के बारे मे हम आपको बताने जा रहे है –

आखिर क्या है पूरा मामला –

दोस्तो ये घटना   हरियाणा के यमुनानगर की बताई जा  रही हैं जहाँ एक तरह से एक बहुत बड़ा  चमत्कार हुआ है । जी हां दोस्तो असल मे हुआ था  एक बच्चे को माँ ने जन्म दिया था लेकिन बच्चे ने जन्म के कुछ देर के बाद रोना बंद कर दिया था ।

 डॉक्टर ने जब देखा कि बच्चे के तरफ से किसी प्रकार की कोई हलचल नही है तो   डॉक्टर ने    बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मौत की बात सुनकर बच्चे के माता – पिता   का रो – रो कर बुरा हाल हो गया था जिसके बाद   बच्चे के माता पिता के परिजन  ने    उनको संभाल जिसके बाद बच्चे के अंतिम संस्कार के लिये तैयारी शुरू की गयी। 

माता  पिता का  प्रेम बच्चो के लिये  हमेशा  बहुत ज़्यादा होता है  , जब बच्चे का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब  बच्चे के पिता का दिल नहीं माना जिस कारण से बच्चे के पिता ने बच्चे के सर से जैसे कपड़ा हटाया सब देख कर हैरान हो गये।

 जो ये दृश्य था किसी को यकीन नहीं हुआ क्योंकि  जिस बच्चे को मृत समझ कर उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे  उस बच्चे  की आंखे खुली हुई थी ,चेहरे पे मुस्कान थी  और उसके  दोनो हाथ  चल रहे थे। बच्चे के माता पिता ने बच्चे को तत्काल हॉस्पिटल वापस  ले गये जहाँ डॉक्टर ने चेक करके बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वास्थ हैं ।

 डॉक्टर  खुद हैरान है क्योंकि जो बच्चा मृत्य हो गया था वो दोबारा जीवित कैसे हो गया , वही  बच्चे के माता – पिता और परिजनों का मनाना  है कि    बच्चे के दूसरा जन्म हुआ है  क्योंकि बच्चे ने पिछले जन्म में बहुत अच्छे कर्म किये होंगे  इसलिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *