दारोगा को आया फ्रॉड कॉल, KBC से बोल रहा हूं, आप 25 लाख जीत गए’ और फिर जो हुआ …

दोस्तो  आप लोगो के पास कई फ्रॉड कॉल आयी होंगी जिनमे आपको  25 लाख रुपये जीते है। ऐसी कॉल  के आने के बाद जो मासूम लोग होते है वो इनको अपनी पूरी जानकारी दे देते है और वही जो होशियार लोग होते है वो ऐसी कॉल्स को इग्नोर कर देते है । पर दोस्तो अगर यही कॉल एक पुलिसवाले को आये, दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है जहाँ एक ऐसी ही कॉल दरोगा को आयी थी ।फिर दरोगा ने इस कॉल करने के वाले के साथ क्या किया चलिये जानते  है –

दोस्तो आज हम जिस पुलिसवाले की बात करने जा रहे है वो मध्यप्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है। इनका नाम दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय  है , दरोगा  भागवत प्रसाद पांडेय को जब फ्रॉडकॉल आयी तो उंन्होने इस पूरी घटना को एक अपने साथी के मदद से वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया ।

इस  वीडियो में जैसे आप लोग देख सकते है कि कैसे    फ्रॉड कॉल करने वाला शख्स  भागवत प्रसाद पांडेय जी को 25 लाख रुपये का लालच देकर उनसे  उनके बैंक की सारी डिटेल   मांग रहा है। लेकिन दरोगा भागवत प्रसाद पांडेय जी भी होशियार आदमी  है  उंन्होने कॉल करने वाले को अपनी बातों में फंसा लिया, जब कॉलर को लगा की वो पकड़ा गया है तो उसने कॉल को कट कर दिया  है।

इस वीडियो के माध्यम से  दरोगा भागवत प्रसाद पांडेय ने सभी लोगो को आगाह किया है की फ्रॉड कॉल करने लोग कैसे मासूम लोगो को  बातों में फंसा कर पैसा लूट लेते है उनसे।

काफी फेमस है दरोगा भागवत प्रसाद पांडेय – 

दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि दरोगा  भागवत प्रसाद पांडेय   काफी फेमस पुलिस अफसर है । आपकी जानकारी के लिये बता दे  दरोगा भागवत प्रसाद पांडेय जी को लोग सोशल मीडिया में  प्यार से पांडेय जी कहकर पुकारते है। दरअलस दरोगा  भागवत पांडेय जी कोरोना काल के समय सोशल मीडिया में सबके चर्चा में आ गये थे जिसके बाद से लोग उंन्हे काफी पसंद करने लग गये थे।

दरोगा  भागवत पांडेय जी की सोशल मीडिया एकाउंट्स की बात करे तो फेसबुक पर उनके 9 लाख फोलोवर्स है तो वही उनके यूटयूब पर  7 लाख से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है , उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर पर  भी इस तरह फॉलोवर्स है। वही उनका फ्रॉड कॉल वाला वीडियो वायरल हुआ है उससे  3 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके है और सबकी अलग -अलग प्रतिक्रिया भी देखनी को मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *