पति ने कहा आज से चूल्हा चौंका मेरा तुम पढ़ाई करो… फिर पत्नी की मेहनत लाई रंग

दोस्तो अगर इंसान के अंदर कुछ हांसिल करने की चाह हो और  कुछ करने गुजराने हौसला हो और उसमें अगर पति को साथ मिल जाये तो हर मुश्किल काम को आसानी से किया जा सकता  है । इस बात को साबित कर दिया है मथुरा की काजल ने  , काजल ने वो मुकाम हांसिल कर लिया है जहाँ तक पहुँचने के लिये लोगो को सालों लग जाते है पर आज हम आपको काजल के पूरे सफर के बारे में बताने जा रहे है कि कैसे उंन्होने आईएएस जैसे मुश्किल परीक्षा को पास करके ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि पूरे शहर में अपनी एक अलग पहचान बना ली।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की काजल ने बीटेक मथुरा से करने के बाद विप्रो कंपनी में जॉब करनी लगी थी। जॉब करने के साथ – साथ यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करने के लिये कड़ी मेहनत भी करने लगी  लेकिन उन्हें यूपीएससी में प्री से हमेशा  असफलता हासिल हो रही थी जिस कारण से काजल निराश होने लगी लेकिन काजल के परिवार ने हमेशा काजल को सपोर्ट किया। काजल के परिवार वाले हमेशा  कहते थे कि तुम पढ़ाई में बहुत अच्छी हो , तुम ये आराम से कर लोगी निराश मत हो । काजल बताती है कि जब उनकी शादी हो गयी तो उन्हें लगा कि वो आगे की पढ़ाई ना कर पायेगी लेकिन वो काफी खुशकिस्मत है कि जो उंन्हे इतना अच्छा पति मिला ।काजल बताती है कि उनके   पति ने हमेशा उंन्हे पढ़ाई में सपोर्ट किया बल्कि घर के सारे काम  वो खुद कर देते थे ताकि मुझे किसी भी प्रकार से पढ़ाई में कोई समस्या ना हो।

काजल बताती है कि वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है लेकिन एक बार उनका मन ये जॉब छोड़ने को करने लगा था लेकिन फिर मैंने जॉब इसलिए नही छोड़ी की कही घर पर पैसे की कोई कमी ना हो जाये । काजल आगे बताती है कि यूपीएससी एक सागर है जिसमे सिलेबस पूरा कर पाना बहुत मुश्किल है।  काजल रोज जब अपने घर से आफिस जाते समय कैब में पढ़ाई करती थी ताकि उन्हें  वो अपनी तैयारी जारी रख सके।

काजल बताती है की शुरुआती   4 साल लागतार असफल रही जिससे वो बहुत निराश थी लेकिन जब उन्होंने खुद का मूल्यांकन किया तो पाया की उनकी मेहनत में बहुत कमी थी इसलिए हर बार वो परीक्षा पास करने में असफल हो रही थी। काजल ने 5 वीं बार मे यूपीएससी का पेपर बहुत ही आसानी से पास कर लिया क्योंकि उंन्हे पता  चल गया था कि वो पढ़ाई में   कहा कमी कर रही  थीं। काजल को  1750 में  से 850 और इंटरव्यू में 201 नंबर मिले जिस कारण उन्हें पूरे भारत मे 21 वीं रैंक हासिल हुई। काजल ने इस परीक्षा को पास करके अपने पिता का सपना पूरा कर दिया तो वही जब उनसे कोई परीक्षा से संबंधित सवाल पूछने आता है तो काजल उंन्हे पढ़ाई में और फोकस करने को और  ज्यादा रिवीजन  करने की सलाह देती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *