करोड़ो की सम्पति का मालिक निकला पंचर वाला, बाइक शोरूम, कोठी और रहन-सहन से खुल गया सारा भेद

दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे क्योंकि जो व्यक्ति दिन रात मेहनत करके अपने घर का खर्च चला रहा हो अचानक से उसके घर से करोड़ों की संपत्ति ननिकाल आये। असल में दोस्तो एक ऐसी घटना घटी है जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे क्योंकि ये घटना कुछ ऐसी है ही।

दोस्तो असल मे उत्तरप्रदेश के बरेली गांव में एक  इस्लाम खान नाम का व्यक्ति रहता था।  वो व्यक्ति सुबह से शाम तक सिर्फ और सिर्फ  टायर के पंचर बनाने का काम करता था लेकिन पुलिस को उसपे कुछ शक सा था लेकिन पुलिस के पास कुछ सबूत नहीं था जिस करण से वो कुछ बोल नहीं सकती थी । 

लेकिन दोस्तो कहते है ना  कानून के हाथ से कोई नहीं बच सकता है और ऐसा हुआ भी  । असल में दोस्तो जब इस्लाम खान कापैन कार्ड चेक किया गया तो पता चला की जिस इस्लाम खान को पंचर बनाने वाला आम इंसा समझ रहे थे  वो तो असल मोटरसाइकिल शो रूम का मालिक है ।बात यही तक नही रुकी असल मे  जब पूरा रेकॉर्ड निकाला  गया तो पता चला कि इस्लाम खान  की कोठी है मिलाकर कुल 7 करोड़ रुपये की संपत्ति बना रखी है ।

लेकिन पुलिस के पास अभी भी पर्याप्त सबूत नही था जिस कारण से वो इस्लाम खान पर कार्यवाही नही कर सकती थी लेकिन दोस्तो एक दिन बरेली में स्मैक का व्यापार करने  वाले नन्हे लगड़े को  उसके भतीजे के साथ पकड़ा गया ।

दोनो को तब पकड़ा गया जब वो स्मैक की तस्करी कर रहे थे , पुलिस ने नन्हे लंगडा और  उसके भतीजे को बहुत प्यार से समझया तब जाकर दोनो ने नाम खोला की आखिर कौन उन्हें स्मैक की तस्करी के किये स्मैक दिलवा रहा था। पुलिस ने जब नाम सुना तो पुलिस भी हैरान थी क्योंकि  नन्हा लगड़ा और उसके भतीजे ने इस्लाम का नाम बताया।

पुलिस जब इस्लाम को उठाकर थाने ले आई तो  उसने सब  सच उगल दिया। सब सच जब सबके सामने आ गया तो प्रशासन ने सबसे पहले इस्लाम के अवैध पैसे से बनी कोठी को गिरा दिया गया।

एसपी के द्वारा की गयी कार्यवाही की हो रही है सराहना –  दोस्तो असल एसपी  राजकुमार अग्रवाल. के द्वारा अब तक स्मैक का व्यापार करने वाले लोगो कार्यवाही बहुत तेज की है जिसमे से स्मैक की तस्करी करने वालो की 100 करोड़ की सम्पति ध्वस्त की जा चुकी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *