बिटिया हुई पैदा तो ससुर और सास , बहु और बेटी को दुल्हन की तरह डोली पर बिठा लाए, देखिये तस्वीरें

दोस्तो एक समय था जब लड़कियों को लड़को से कम आका जाता था , लड़कियों का लड़को से आगे बढ़ जाना भी गलत समझा जाता  था । पहले अगर लोगो के घर   बेटियां हो जाती थी तो लोग दुखी हो जाते थे लेकिन अब समय बदल चुका है क्योंकि अब लड़किया लड़को से अब कही ज़्यादा आगे बढ़ चुकी है । 

दोस्तो अगर हम ये कहे  कि लड़कियां लड़को से किसी भी मामले के पीछे है तो ये बात बिल्कुल गलत है क्योंकि आज के समय लड़कियां लड़को बराबर की टक्कर देती है । दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ही खबर देने जा रहे है जहाँ लड़की के जन्म होने पर पूरे परिवार  खुश हो गया। दोस्तो जब इस घर में लड़की का जन्म हुआ तो पूरा परिवार  ने बच्ची और उसकी माँ का स्वागत किया ।

बेटी होने में  किया स्वागत –   दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  ये  घटना  बिहार के सीमांचल के कटिहार की है जहाँ एक लड़की के जन्म में पूरा परिवार  इतना खुश हुआ कि उन्होंने बच्ची का वैसे ही स्वागत किया जैसे एक नवविवाहिता बहु का किया जाता है। परिवार में लड़की के जन्म के बाद  जिस तरह से लड़की का स्वागत किया गया है ये पूरे समाज के लिये प्रेरणा बन चुकी हैं ।

 नवविवाहिता दुल्हन की तरह स्वागत किया – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  बच्ची की  मां का नाम स्नेह कुमारी है और पिता का नाम मयंक है । इन दोनों की शादी 2 साल पहले कोरोना काल के समय हुई थी । आपकी जानकारी के लिए बता दे मयंक  रोजगार सहायक है तो वही स्नेहा कुमारी  एक गृहणी है । 

दोस्तो जब इस परिवार में बच्ची का जन्म हुआ तो पूरे परिवार की ख़ुशी ठिकाने  ना रहा। दोस्तो इस परिवार ने अपने घर के नये सदस्य   को  बहुत ही  भव्य तरीके से स्वागत किया । 

सास ने बताई  वजह –  दोस्तो स्नेहा कुमारी की सास ममता कुमारी ने बताया कि बच्ची का इस  तरह से स्वागत करने का मुख्य कारण ये है  वो सरकार के अभियान बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाना चाहती  है । ममता कुमारी ने कहा कि उनके इस कदम से  लोगो  भूर्ण हत्या करना कम कर देँगे । 

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  बच्ची के  दादा सुमन मिश्रा एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक पत्रकार है । उंन्होने बच्ची के जन्म  के बाद पूरे कार्यक्रम की भव्य रूप से आयोजन करवाया । जब इस बारे में उनकी बहू से पूछा गया तो उनकी बहू स्नेहा कुमारी ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि वो इतनी  खुशनसीब उंन्हे इतना अच्छा ससुराल  मिला है । 

दोस्तो इस खबर की जानकारी जब जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि देवी को हुई तो उन्होंने कहा कि इस म भव्य स्वागत से पूरे समाज को एक अच्छा संदेश जायेगा।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *