जब ‘रामायण’ के रावण ने हेमा मालिनी को जड़े थे एक के बाद एक 20 थप्पड़, जानिए पूरा किस्सा

दोस्तो जैसे कि आप सबको पता है कि  रामायण के ऊपर कई सारे टीवी सीरियल और फ़िल्म बन चुकी है लेकिन आज भी लोग को रामानंद सागर  की रामायण आज भी लोगो की पसंदीदा  है । इस सीरियल के प्रसारित होने के बाद जितनी प्रसिद्धि  अरुण गोविल ने राम का किरदार करके पायी थी उतनी ही प्रसिद्ध  रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने भी पायी थी।अरविन्द त्रिवेदी ने रामायण में अपने किरदार   से कुछ इस तरह से निभाया की लोगो के दिलो में आज तक कोई उसे भुला नहीं पाया है।  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अरविंद त्रिवेदी ने रामायण के अलावा भी कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है जिस कारण फ़िल्म इंडस्ट्री में उनका  काफी नाम है और  उनसे जुड़े काफी किस्से भी है । लेकिन दोस्तो क्या आपको ये बात पता है कि एक बार अरविंद  त्रिवेदी ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ मारे थे।  चलिये जानते है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो अरविंद त्रिवेदी ने   फिल्मी जगत की ड्रीम गर्ल  हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ जड़ दिये।

आखिर क्या वजह थी जो अरविंद त्रिवेदी ने 20 थप्पड़ मारे –

दोस्तो असल मे हेमा मालिनी  और अरविंद त्रिवेदी 70 की दशक की फ़िल्म  हम है तेरे आशिक की शूटिंग कर रहे थे।  इस फ़िल्म के एक सीन में  अरविंद त्रिवेदी को हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था पर वो ठीक से मार नहीं पा रहे थे।   अरविंद त्रिवेदी हेमा मालिनी को इस वजह से तेजी नहीं मार पा रहे थे क्योंकि हेमा मालिनी उस समय एक सुपरस्टार बन चुकी थी ।  इस सीन को सही से करने के लिये दोनो को करीब 20 रीटेक करना पड़ा था।

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने इस  बात का खुलासा किया है। उंन्होने बताया कि हमे अरविंद त्रिवेदी  गुजरात के एक मंच से  मिले थे।अरविंद त्रिवेदी एक बहुत ही अच्छे अभिनेता थे पर उंन्हे अपने भाई के साथ रहना पसंद था। लेकिन हमें  अरविंद त्रिवेदी के साथ फ़िल्म हम है तेरे आशिक एक सीन को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल  इस सीन में अरविंद त्रिवेदी को हेमा मालिनी को  थप्पड़ मारना था लेकिन वो ठीक से इस सीन को कर नहीं पा रहे थे।जब 20 रीटेक हो गये तो मैंने और हेमा मालिनी ने आकर अरविंद त्रिवेदी को समझाया कि आप इस सीन में हेमा मालिनी को एक बड़ी एक्ट्रेस की जगह  एक आम किरदार समझे , तब जाकर ये सीन पूरा हो पाया।

अरविंद त्रिवेदी कैसे बने रावण – अरविंद त्रिवेदी  का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था लेकिन उन्हें गुजराती फिल्मों में काम करने में काफी रुचि थी लेकिन एक दिन जब उन्हें पता चला कि रामानंद सागर स्टूडियो में रामायण के किरदारों के लिये ऑडियंस हो रहे है तो वो गुजरात से सीधे मुंबई के लिये निकल पड़े । अरविंद त्रिवेदी ने मुम्बई  आकर रामायण में केवट  के रोल का ऑडियंस दिया लेकिन रामानंद सागर को उनका हावभाव  रावण के लिये अच्छा लगा जिसके बाद उन्हें रावण का रोल मिला । पहले रावण का रोल अमरीष पूरी को मिलने वाला था लेकिन बाद ये रोल अरविंद त्रिवेदी को मिल गया ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *