जब टुटा दिक्कतों का पहाड़ तब इन दिग्गज हस्तियां ने अजमेर शरीफ़ में चढ़ाई चादर, जानिए इनके नाम

दोस्तो बॉलीवुड सितारे हमेशा अपनी फ़िल्म के रिलीज होने से पहले  किसी ना किसी धार्मिक स्थल जाकर मन्नत मांगते है  ताकि उनकी फ़िल्म  रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो जाये। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की   ज़्यादातर फ़िल्म सितारे  अपनी फिल्म के रिलीज से पहले अजमेर के दरगाह पर  चादर चढ़ाने जाते है ।ये जगह ना सिर्फ बॉलीवुड सितारों को पसंद है बल्कि देश विदेश के बड़े बड़े राजनेता यहां चादर चढ़ाने आते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स मिलाने जा रहे है जिन्हें अजमेर  की दरगाह पर चादर चढ़ाते हुये देखा गया है।

करीना कपूर खान –  दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि जब करीना कपूर खान की शादी सैफ अली खान से हो गयी थी तो उसके बाद उन्हें अजमेर में चादर चढ़ाते देखा गया था। उस समय इनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुई थी 

प्रियंका चोपड़ा –  प्रियंका चोपड़ा तो वैसे ही काफी धार्मिक है , उंन्हे कई बार देश के अलग – अलग धार्मिक स्थानों में देखा गया था । ऐसे ही एक बार उन्हें अजेमर के दरगाह में देखा जा  चुका है।

दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण को जब भी अपनी शूटिंग से फुरसत पाती है तो हर बार उंन्हे किसी ना किसी ना धार्मिक स्थल में उंन्हे देखा जा सकता है। 

कंगना राणावत –  कँगना राणावत काफी धार्मिक प्रवत्ति की सेलिब्रिटी है । कंगना राणावत को कई बार धार्मिक स्थलों पर देखा गया है। कँगना राणावत कई बार अजेमर के दरगाह पर जा चुकी है।

कैटरीना कैफ – कैटरीना कैफ वैसे तो विदेशी है लेकिन जब से वो भारत आयी है तब से वो कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर चुकी है।

उर्मिला मातोंडकर -उर्मिला मातोंडकर पहले  फिल्मो मे काम किया करती थी लेकिन जब से वो राजनीति मे आयी है तब से उंन्हे कई बार अजेमर के दरगाह पर चादर चढ़ाते देखा जा  चुका है।

 अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा –  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार की फ़िल्म  ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’   रिलीज होने जा रही थी तो उससे पहले दोनो अजमेर की दरगाह में चादर चढ़ाने आये थे ।

शाहरुख़ ख़ान– शाहरुख खान को अजेमर की दरगाह पर काफी विश्वास है , शाहरुख खान साल में 4 से 5 बार अजेमर की दरगाह पर चादर चढ़ाने जरूर जाते रहे  है ।

अमिताभ बच्चन– दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अमिताभ बच्चन भी अजेमर की दरगाह में चादर चढ़ा चुके है  , वही उनके बेटे अमिताभ बच्चन भी कई बार अजेमर की दरगाह आ चुके है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *