ट्रेन में बिना टिकट पकड़ी गई महिला, कुछ ऐसी बात बोली, भावुक हो गए रेल अफसर

दोस्तो भारत में  रेलवे के कई सारे ऐसे नियम बनाये गए है जिनका अगर पालन नहीं किया जाता है तो उन्हें सजा होती है । ये नियम इसलिए बनाये  गये है ताकि लोग अनुशासन में रहे  , ऐसा ही नियम उन लोगो के लिये बनाया गया है जो कि बिना टिकट के यात्रा करते है । 

दोस्तो रेलवे टिकट से दो फायदा होता है   , पहला की लोग ट्रेन पर आराम से बैठ सकते है वही दूसरा ये की टिकट से जो टैक्स हर महीने आता है  वो रेलवे के फंड पर जाता है जिससे रेलवे कर्मचारी , रेलवे मेंटेनेंस का काम , नई रेलवे  के कामों  पर खर्च किया जाता है।

दोस्तो अगर कोई बिना  रेलवे की टिकट लिये बिना सफर करता है तो उसके लिये कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है जैसे कि मान लिजीये अगर आप बिना टिकट किये यात्रा करते है तो रेलवे पहले आपको गिरफ्तार करेगा, उसके बाद आपको कोर्ट ले जाया जायेगा जहाँ  आपको  जुर्माना या फिर 6 माह की जेल भी हो सकती है या फिर आपको दोनो हो सकते है । दोस्तो सजा  और जुर्माना  दोनो ही कम होते है लेकिन आपके कैरियर पर एक दाग लग जाता है  जिस कारण से  आप किसी सरकारी जॉब के लिये अयोग्य हो जाते है।

दोस्तो ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहा  है जहाँ यात्री को रेलवे के अधिकारियों ने खुद ही यात्री को जाने दिया। असल में दोस्तो   एक महिला एक ट्रेन बिना टिकट के यात्रा कर रही थी लेकिन टीटी ने उससे पकड़ लिया ।  टीटी उससे बार – बार टिकट ना होने के बात कहने लगी फिर जब टीटी ने पूछा की   टिकट  क्यों नहीं  है जिसका जवाब सुनने के बाद टीटी के आंखों में आंसू आ गया। 

टीटी ने तत्काल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को संपर्क किया जहा अगले स्टेशन पहुच कर टीटी ने  उस अधिकारी से महिला को मिलवाया। महिला ने बताया कि उसका पूरा समान   चोरी हो गया है जिस कारण से वो और उसके बच्चे 3 दिन से भूखे है । 

दोस्तो ये बात जब  डीआरएम को पता चली तो उसके आंखों में आंसू आ गये। दोस्तो ये सब बात सुनने के बाद डीआरएम ने तत्काल वहा मौजूद कर्मचारियों से पहले महिला के भोजन की व्यवस्था करने को और महिला को उसके स्टेशन तक बिना टिकट तक  कि यात्रा करके घर पहुँचने को कहा । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *