महाकाल की शरण में भारतीय टीम, पंत के लिए मांगी दुआ, लगाया हर हर महादेव का जयकारा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होल्कर एरिना में खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल टीम की कोशिश तीसरे मैच में भी न्यूजीलैंड को मात देकर सीरीज में निर्णायक जीत दर्ज करने की होगी। कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।

इंदौर मैच से पहले महाकाल की शरण में खिलाड़ी

सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी मंदिर पहुंचे। 23 जनवरी यानी कि सोमवार की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे। सूर्यकुमार पहले भस्म आरती में शामिल हुए बाद में गर्भगृह में अभिषेक किया। खिलाड़ियों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इंदौर मैच से पहले महाकाल की शरण में खिलाड़ी

सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी मंदिर पहुंचे। 23 जनवरी यानी कि सोमवार की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे। सूर्यकुमार पहले भस्म आरती में शामिल हुए बाद में गर्भगृह में अभिषेक किया। खिलाड़ियों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पंत के लिए मांगी दुआ

आरती के बाद मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पंत की वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। हमारी कोशिश पहले दो मैच की तरह तीसरे में भी बेहतर प्रदर्शन करने की होगी। इससे पहले भी कई बार भारतीय क्रिकेटरों को मैच से पहले मंदिरों में देखा जा चुका है।

कई भारतीय क्रिकेटर हैं भगवान के भक्त दो महीने पहले भारतीय

क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले साल नवंबर में पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को लेकर नैनीताल स्थित कैंची धाम आश्रम पहुंचे थे। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बाबा नीम करोली महाराज की भक्त हैं। जबकि हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में पिछले साल गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी जीती थी। खिताब जीतने के बाद पंड्या ने सबसे पहले मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया था। वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी कई बार मैच से पहले मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करते देखा जा चुका है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *