3 बेटियों के बाद बेटे की थी चाहत, एक साथ पैदा हो गए 4, डॉक्टर्स के भी उड़ गए होस

दोस्तो आपने आज तक ये जरूर सुना कि   हर  शादीशुदा जोड़ा अपने लिये बच्चे को जरूर मांगता है लेकिन दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जहां एक व्यक्ति ने सरकार से ये मांग रखी है की सरकार उनसे बच्चे लेकर उनका लालन पालन करे   । सुनकर आप भी होगये ना हैरान  लेकिन दोस्तो  ये बिल्कुल सत्य घटना है जो  उत्तरप्रदेश के  आगरा की घटना  है । दरअसल दोस्तो उत्तरप्रदेश के आगरा में  रहने  वाले ऑटोचालक मनोज कुमार ने एक साथ 4 बच्चो  को जन्म दिया जिस कारण से वो चिंतित है। ये पूरा मामला पूरे आगरा में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

आखिर क्या है पूरा मामला – असल दोस्तो ऑटोचालक मनोज कुमार की पत्नी खुशबू का अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया था जिस  कारण से मनोज कुमार अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने के लिये गया । जब मनोज कुमार अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने ले गया तो डॉक्टर ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और  वो जुड़वा बच्चो को जन्म देने वाली है। खुशबू के ऑपरेशन की तैयारी शुरू की जिससे एक टीम के द्वारा  किया जाना था  ,इस टीम में डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. नीलम और डॉ. सूर्य देव थे.  ।

इस ऑपरेशन करने के पूर्व डॉक्टरों को यही जानकारी थी खुश्बू के पेट मे दो  बच्चे है लेकिन जब ऑपरेशन करने लगे  तब डॉक्टर को पता चला कि दो बच्चे नही बल्कि 4 बच्चे है। इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक कराया गया जिसके बाद खुश्बू  3 लडक़ी और 1 लड़के की माँ बन गयी। हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर महेश चौधरी ने बताया कि खुश्बू और उसके 4 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है वही डॉक्टर ने बताया कि खुश्बू और 4 बच्चों को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। 

वही जब इस बारे में बच्चों के पिता मनोज कुमार से पूछा गया तो उसने बताया  वो पहले से ही  3 बच्चो का पिता है और अब उसपे 4 बच्चो का बोझ और बढ़ गया है। उसने खुश्बू के ऑपरेशन के लिये उसने मकान मालिक से पैसे भी उधार लिये है और अब  सरकार  से  कुछ मदद की उम्मीद रखता हूँ क्योंकि एक साथ 7  बच्चो को संभाल पाना बहुत मुश्किल काम है।  हालॉकि ऑटोचालक मनोज कुमार ने बताया कि उससे पहले से ज़्यादा मेहनत करनी होगी तब जाकर इन बच्चों का पालन पोषण कर पायेगा लेकिन फिलहाल आर्थिक रूप से सहायता की आवश्यकता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *