नौ महीने कोख में पाला, जन्म देते ही हुआ चोरी, जब नवजात मिला तो ……

दोस्तो हर माता – पिता  एक बच्चे को पाने के  लिये कितनी परेशानियां उठानी पड़ती है ये बात सिर्फ वही जानते है । कई बार तो कुछ लोग  बच्चें  के  लिये मंदिर से लेकर  मजार तक दुआ करने जा पहुँचते है । लेकिन दोस्तो उन माता – पिता पर क्या बीतेगी जिनके बच्चे के जन्म  हो जाने के बाद चोरी हो जाये । दोस्तो आज हम एक ऐसी ही घटना के बारे में बात करने जा रहे है जो उत्तरप्रदेश के मेरठ से आ रही है । दरअसल दोस्तो  उत्तरप्रदेश के मेरठ के महरवाला के रहने वाले   डॉली ने हाल ही  सीजर  के मदद से एक बच्चे को जन्म दिया था । जिस बच्चे को डॉली जी  भर देख भी नही पाई थी वो बच्चा हॉस्पिटल से चोरी हो गया । जब  ये बात हॉस्पिटल प्रबंधन और  बच्चे के माता – पिता को पता चली तो उंन्होने तत्काल पुलिस को खबर की ताकि उनके बच्चे को पुलिस ढूढ सके ।

पुलिस ने की कड़ी मेहनत –  दोस्तो जब हॉस्पिटल से बच्चें चोरी का केस पुलिस के पास आया तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुये हॉस्पिटल पहुंच कर सबका बयान लिया।  जब पुलिस ने हॉस्पिटल    के सीसीटीवी पर चेक किया तो उन्हें एक व्यक्ति पर शक हुआ  जिसके बाद पुलिस ने  हॉस्पिटल के बाहर के सारे कैमरे चेक किये।

सीसीटीवी से पकड़ा बच्चा चोर – दोस्तो जब बच्चे को ले जाते एक व्यक्ति को पुलिस ने देखा तो पुलिस उस व्यक्ति की जांच में जुट गयी जिनमे उनको ज़्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि बच्चा चोर पहले बाइक की चोरी किया करता था  । पुलिस ने इस बात की पुष्टि  बच्चा चोर के एक रिश्तेदार की शादी के एल्बम में उसके चेहरे का   मिलान किया गया जो कि सही साबित हुआ। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम दीपक है जो कि पहली बाइक चोरी का काम  किया करता था लेकिन  उसने पहली बार बच्चा चोरी का काम किया।

दीपक पुलिस  की पकड़ से है दूर लेकिन बच्चा मिल गया

पुलिस ने जब दीपक की खोजबीन की तो पुलिस को ये जानकारी मिली कि दीपक इस समय एक ऐसे घर मे किराये से रह रहा है जिसके मकान मालिक का कोई बच्चा नहीं है लेकिन हाल ही में  उन लोगो ने एक बच्चे को गोद लिया  है । पुलिस ने एक टीम बनाई और सीधे  दीपक के मकान मालिक  सचिन और शालू के घर पहुंच कर बच्चे को अपने पास ले  लिया । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त डॉली और शिनु से कराई तो उनके आंखे नम हो गयी थी क्योंकि उनका नवजात बच्चा अब उनके पास आ गया था। 

सचिन और शीलू ने बताया सच

बच्चें के पुष्टि हो जाने के बाद जब पुलिस ने सचिन और शीलू जिनके पास से बच्चा बरामद हुआ तो उन्होंने ने पूरी  बात बताई की कैसे उनके पास बच्चा पहुंचा।  सचिन और शीलू ने बताया कि उन्हें बच्चा का जन्म लेकर संमस्या हो  रही थी जिसको जानने के बाद हमारे किराएदार दीपक ने हमें बच्चे को लाकर देने को कहा और बदले में हमसे पैसे  की मांग जो कि हमने बच्चे के मिलने के बाद पूरी कर दी।

पुलिस  के काम  की हो रही है सरहाना –  थाना प्रभारी  बच्चू सिंह और उनकी टीम की काफी सराहना हो  रही है क्योंकि उन्होंने मात्र  तीन दिन  में नवजात बच्चे को ढूढ निकाला । हालाकि दीपक अभी पुलिस के पकड़ से दुर है लेकिन जल्द ही पकड़ा जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *