क्रिकेट छोड़कर अपने फार्महाउस में दूध और सब्जियों का उत्पादन कर रहे है महेंद्र सिंह धोनी ,देखें तस्वीरे

दोस्तो आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो हम सबके पसंदीदा खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को  ना जानता हो , महेंद्र सिंह धोनी वो खिलाड़ी है जिनकी कप्तानी में  भारत ने तीनों इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती है । लेकिन दोस्तो अब  महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से संन्यास ले चुके है   लेकिन उन्होंने अपने पूरे कैरियर में जिस तरह से भारतीय टीम को  जिस मुकाम तक ले गये है वहां तक पहुंचा पाना हर किसी के बस की बात नही है।  लेकिन दोस्तो आज के समय  में बहुत से लोगो के मन  में ये सवाल है कि आखिर धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऐसा क्या करने लग गये है जिस कारण से उंन्होने पूरी दुनिया से दूरी बना ली है।

दअरसल दोस्तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेट से दूर अपने फॉर्म हाउस में ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता रहे है । आपकी जानकारी के लिये बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फॉर्म हाउस का नाम धुर्वा  रखा है जो कि लगभग 55 एकड में फैला हुआ । धोनी ने  अपने इस फॉर्म  में ऑर्गेनिक खेती करने के अलावा यहाँ पर अपनी एक डेयरी भी खुल रखी है ।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी यहां मौसमी  सब्ज़ियों की खेती भी करती है ।   इन सब्जियों को बेचकर महेंद्र सिंह धोनी हर महीने  अच्छी खासी कमाई कर लेते है। इन सब्ज़ियों को बेचने  के बाद जो फायदा होता है  उसको महेंद्र सिंह धोनी अपने फॉर्म हाउस में काम करने वाले लोगो के बीच बंट देते है और इसके बाद जितना मुनाफा बचत है उससे  वो सीधे अपने बैंक एकाउंट में डाल लेते है। धोनी ने इन सब्जियों को बेचकर लाखो रुपये बिना मेहनत किये कमा लिए है।  वही दोस्तो धोनी अपने फॉर्म हाउस में   पैसे कमाने से ज़्यादा आपने समय व्यतीत करने आते है क्योंकि उंन्हे यहाँ काफी अच्छा लगता है। 

दोस्तो अगर हम धोनी के फॉर्म हाउस की अन्य सब्जी जैसे पत्ता घोभी से लेकर आलू तक उगाते है। धोनी की फॉर्म हाउस में रोजाना 80 किलो टमाटर उत्पादन होता है जिसकी कीमत बाजार 40 रुपये किलो टमाटर की है। वही धोनी के फॉर्म हाउस में एक डेयरी भी है जहाँ रोजाना 300 लीटर दूध रोजाना होता है । इस दूध की कीमत बाजार में 55 रुपये प्रति लीटर है। इस फॉर्म  हाउस में महेंद्र सिंह धोनी ने गाय पंजाब से मंगवाई है । इन गायों और फॉर्म हाउस की देखभाल शिवनंदन और उनकी पत्नी सुमन यादव करती है , धोनी यहां 3 से 4 दिन में  आते जाते रहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *