अंकिता सिंह के सपोर्ट में आए सारे वकील, बोले- कोई भी नहीं लड़ेगा शाहरुख का केस..

 दोस्तो झारखंड के दुमका शहर  में जब से अंकिता सिंह का तेजाब कांड हुआ है तब शहर में काफी  विवाद का माहौल बना हुआ है। अगर दोस्तो आपको जानकारी ना हो तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि हाल ही में 12 वी की छात्रा अंकिता सिंह पर उसके ही मोहल्ले के लड़के शाहरूख ने तेजाब डाल दिया था । पेट्रोल डाल देने से  अंकिता का 95% हिस्सा जल गया था जिस कारण से 27 अगस्त को अंकिता सिंह अपनी अंतिम सांस लेने में मजबूर हो गयी। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अंकिता के सभी परिजन शाहरूख को फ़ास्ट ट्रैक पर फांसी की सजा की मांग कर रहे है तो वही अंकिता सिंह ने मरने से  एक वीडियो में साफ कह दिया है कि जैसे मेरी मौत हो रही है वैसे ही शाहरुख की भी मौत होनी चाहिए। 

वकीलों ने शाहरुख का केस लड़ने से किया मना – लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर सबके लिये आई है । दरअसल दोस्तो  दुमका अधिवक्ता संघ ने  ये निर्णय लिया है कि शाहरूख ने जो काम किया है उससे  इंसानियत को शर्मशार कर देना वाला है । अधिवक्ता संघ ने  साफ तौर पर  कह दिया  है कि शाहरुख की तरफ से कोई भी वकील अपील नहीं करेगा। ये निर्णय दुमका जिला अधिवक्ता संघ ने  लिया है।  दुमका अधिवक्ता संघ के महासचिव ने बताया कि  हम सभी अधिवक्ताओ सभी के सहमति से ये निर्णय लिया है  शाहरूख के  तरफ से कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा।

अधिवक्ता संघ की इस बैठक में उपाध्यक्ष कमल किशोर झा, महासचिव राकेश कुमार, संयुक्त सचिव सोमनाथ डे, कोषाध्यक्ष विमलेंदु कुमार कार्यकारिणी समिति सदस्य राजकुमार गुप्ता, विभूति भूषण झा, प्रवीर कुमार दूबे, त्रिपुरारी कुमार,सामंत सहाय,रेखा प्रसाद,वीणा सिंह,धनंजय कुमार झा और प्रदीप साह  उपस्थित थे तब ये निर्णय लिया गया है।

एक तरफा प्यार करता था शाहरुख अंकिता से – 

आपकी जानकारी के लिये बता दे शाहरूख अंकिता के पीछे काफी समय से  पड़ा  हुआ था। अंकिता के स्कूल से लेकर ट्यूशन जाने तक उसका पीछा किया करता था। जब अंकिता ने उसके तरफ ध्यान नहीं दिया  तो शाहरुख ने उसका नंबर कही  से जुगाड़ करके बार- बार फ़ोन करके परेशान  करने लगा। जब अंकिता ने उससे किसी भी प्रकार की कोई भी बात करने से मना कर दिया तो शाहरुख़ गुस्सा में आग बबूला हो गया , उसने सुबह 4 बजे अंकिता के घर जाकर अंकिता के ऊपर  पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। अंकिता के ऊपर इस हमले से अंकिता 95 % जल गयी और 4 दिन बाद 27 अगस्त को उसकी मौत हो गयी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *