सवाल : यदि आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेनें आपस में लड़ गई हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगे?

 दोस्तो जैसे कि आप लोगो पता है कि हर किसी आईएएस बनने का सपना होता है जिससे पूरा करने के लिये हर वर्ष कई लोग यूपीएससी की परीक्षा हर वर्ष देते है।   यूपीएससी की परीक्षा तीन चरण में होती है जिसमे सबसे कठिन चरण यूपीएससी का आखिरी चरण  इंटरव्यू का होता है जिसमे ऐसे घुमावदार सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नही होती है।

सवाल: ब्लॉग क्या है?

जवाब:  ब्लॉग एक ऐसा ऑनलाइन प्लाटफॉर्म है जहाँ लोग अपने विचार , अपने  पास उपलब्ध जानकारी टेक्ट के माध्यम से उपलब्ध करते है ।

 

सवाल: अगर आपके राज्य की सरकार कहे आप IAS की नौकरी छोड़कर मंत्री बनिए तो आप क्या चुनेंगे?

जवाब:  इसमें कोई सन्देह नहीं है कि आईएएस अफसर बना  रहूंगा क्योंकि  आईएएस का पद 60 वर्ष की आयु तक रहेगा लेकिन मंत्री पद  अधिकतम 5 वर्ष तक रहेगा ।

 

सवाल: NCC की शुरुआत कर हुई थी?

जवाब: एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 में हुई थी

 

सवाल: राजस्थान में औरत के शिक्षा के लिए कौन:कौन सी यूनिवर्सिटी फेमस है?

जवाब: वनस्थली विद्यापीठ, मोदी यूनिर्सिटी ये दोनों यूनिवर्सिटी महिलाओ को उचित शिक्षा देने के  लिये काफी फेमस है ।

सवाल : एक औरत को देख राजेश कहता है वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, राजेश का महिला से क्या संबंध है?

जवाब :वह महिला राजेश  की सगी बहन है।

 

सवाल : किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?

जवाब : पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों के मदद से ।

 

सवाल : तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्या कारण है?

जवाब :  तेज का जल  के तल तक इसलिए फैल जाता है क्योंकि तेल का पृष्ठ तनाव काफी कम होता  है।

 

सवाल : सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है?

जवाब : घर्षण कम होंने के कारण ।

.सवाल : ऊँचे स्थानों पर पानी 100°C से कम ताप पर क्यों उबलता है?

जवाब : वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम होने है।

 

सवाल: जनसंख्या नियंत्रण कानून सही है या गलत?

जवाब:  ऐसे देश जहाँ  संसाधन कम है लेकिन जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है । ऐसे देशों के लिये  जनसंख्या क़ानून नियंत्रण नियम बिल्कुल सही है।

 

सवाल: क्या मुंबई अंडरवर्ल्ड की गिरफ्त से बाहर हो चुका है?

जवाब: 1990 के बाद से मुम्बई में अंडरवर्ल्ड की पकड़ काफी कमज़ोर हो चुकी है  लेकिन आज भी कई मामले सुनने को मिल जाते है।

 

सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो कभी नहीं बढ़ता है?

जवाब: आंख

 

सवाल: किसान में असंतोष का मुख्य कारण क्या है?

जवाब: फसलों की सही कीमत ना मिल पाना।

 

सवाल: आप गाड़ी चलाते हैं, ये बताइए पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: शिलातेल

 

सवाल: भारत में उर्दू कैसे आई?

जवाब:  12 वीं शताब्दी में दिल्ली क्षेत्र के लोगो ने इस  ऊर्दू का उपयोग करना शुरु किया था लेकिन इससे भाषा  19 वीं शताब्दी में माना गया।

 

सवाल  : यदि आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेनें आपस में लड़ गई हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगे?

जवाब: पहले ये जानकारी लेंगे की टक्कर मालगाड़ी में हुई है  या फिर सवारी गाडी में  उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *