पहली पत्नी से सालभर में ही हो गया तलाक, फिर बचपन की दोस्त पर दिल हार बैठे अरिजीत सिंह

 दोस्तो अगर आज के समय सुरीली आवाज के गायकों की बात हो रही हो और अरिजीत सिंह की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता है। अर्जित सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से बहुत ही कम समय मे लोगो को अपना दीवाना बना लिया है। अर्जित सिंह ना सिर्फ बॉलीवुड  मे अपने गानों के लिये फेमस है बल्कि अपने सादगीभरे अंदाज के लिये भी जाने जाते है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अर्जित सिंह के वर्तमान समय लाखो करोड़ों चाहने वाले है जो कि उनकी एक सुरीली आवाज को सुनने लिये लालायित रहते है। चलिये दोस्तो आज हम आपको अर्जित सिंह से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताते है- 

दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे की अर्जित सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 में पश्चिम बंगाल में हुआ था । अर्जित सिंह के पिता का नाम कक़्क़र सिंह था जो कि एक पंजाबी थे वही उनकी मां का नामअदिति सिंह था जो कि  बंगाली थी। अर्जित सिंह शुरू से ही गानों में काफी रुचि रखते है , इसका कारण  था उनके माँ कर तरफ का परिवार  था। दरअसल अर्जित सिंह की मां और नानी  गायक थी तो वही उनकी मौसी एक क्लासिक सिंगर थी। अर्जित सिंह के मामा एक तबला वादक थे।

अगर हम अर्जित सिंह के कैरियर की बात करे तो उनकी आवाज पहली पूरी दुनिया ने गुरूकुल नामक सिंगिंग शो में सुनने को मिली थी । हालॉकि इस सीरियल से वो 1.5 महीने पहले ही बाहर हो गये थे। इसके बाद उन्हें 2011 में आयी मर्डर -2 फ़िल्म के  गाने’ फिर मोहब्बत ‘  से एक नयी पहचान मिली लेकिन उनका तब सबके जुबान पर आया जब अर्जित सिंह ने ‘आशिकी -2’ में तुम ही हो गाने को गाया। इस गाने से उंन्हे काफी पहचान मिली जिसके बाद उंन्होने ने ‘कबीरा’, ‘सुनो ना संगमरमर’, ‘मस्त मस्त’, ‘हमदर्द’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाये।

पर्सनल लाइफ में देखा काफी गम

अगर हम अर्जित सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उंन्होने  2013 में रूपरेखा बनर्जी से शादी की थी लेकिन दोनो की शादी एक साल भी नहीं चल पायी थी। अर्जित सिंह की मुलाकात रूपरेखा बनर्जी से तब हुई थी जब दोनो  ने गुरुकुल  में पार्टिसिपेट किया था जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लग गये थे हालाकि शादी के बाद दोनो की शादी 1 साल भी ना चल पाना काफी रहस्य से भरा हुआ है।हालांकि इस तलाक के बाद अर्जित सिंह ने गुपचुप तरीके से  अपनी बचपन की दोस्त कोमल रॉय से दूसरी शादी कर ली थी।

दोनों की ये दूसरी शादी थी इसलियें दोनो के घरवाले इस शादी के लिये आसानी से मान भी गये। हालॉकि दोनो इस शादी को काफी समय तक पूरी दुनिया से छुपा कर रखा हुआ था। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अर्जित सिंह और कोमल रॉय दो बच्चों के माता -पिता है तो वही कोमल रॉय को अपनी पहली शादी से एक बेटी भी है।

एक गाने के लेते है लाखो रुपये

दोस्तो अगर हम अर्जित सिंह की कमाई की बात करे तो अर्जित सिंह आज के समय मे एक गाने के लिये काफी ज़्यादा पैसे चार्ज करते  है। वो एक गाने का 8 से 9 लाख रुपये लेते है तो वही  वो एक कॉन्सर्ट का 1 करोड़ रुपये ले रहे है। अर्जित सिंह नेटवर्ड की बात करे  तो अनुमति नेटवर्थ उनकी 54 करोड़ रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *