मिसाल:- किसान ने हेलीकॉप्टर से की अपनी लाडली की विदाई, फिर बेटी ने जो कहा सुनकर रो पड़ा पूरा गांव..!

  दोस्तो जब किसी भी में एक बेटी का जन्म होता है तो उस बेटी के माता – पिता अपनी बेटी हर ख्वाहिश पूरी करने के लिये दिन रात एक कर देते है क्योंकि उन्हें पता होता है कि एक दिन  अपनी लाड़ली को घर छोड़कर किसी और के घर की रौनक बन जाती है।

माता-पिता  अपनी बेटी की शादी करने के लिये दिन – रात एक करके पैसे इकट्ठा करते है ताकि जब उनकी लाड़ली की शादी हो तो शादी में किसी भी प्रकार की कोई  कमी ना होने पाये । दोस्तो शादी के समय हमेशा लड़की वालों के तरफ से लाखों रुपये खर्च हो जाते है  जिसमे कई बार  लडक़ी के माता पिता को भारीभरकम दहेज भी देना पड़ता है और ससुराल वालों की हर बात का मान- सम्मान करना पड़ता है।. 

 दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बता रहे है जो कि हमारे द्वारा बताई गई सभी बातव को सच करती है जहां एक लड़की ने अपनी शादी के पहले अपने माता पिता से ख्वाहिश ज़ाहिर की उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से हो । जब ये बात उनके माता – पिता को पता चली तो  उन्होंने अपनी बेटी को  ये ख्वाहिश पूरी करने के लिये   सच मे उसकी विदाई  हेलिकॉप्टर से कर दी ।

दोस्तो असल में ये घटना उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड के झांसी जिला के मैरी गांव की है जहाँ   किसान राकेश यादव ने अपनी छोटी बेटी सुधा  की शादी  पालर गांव के अजय यादव के साथ  निश्चित किया । दोस्तो  राकेश यादव अपनी दोनो बड़ी बेटी की शादी पहले ही कर चुके है उनकी छोटी बेटी सुधा की शादी जब तय हुई तो सुधा ने अपने माता -पिता से ये ख्वाहिश जाहिर की उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से हो।

राकेश यादव ने  अपनी बेटी की ये ख्वाहिश  पूरी करने की ठान ली । दोस्तो इस शादी में जब दुल्हन से सुधा से पूछा गया कि वो अपनी विदाई हेलीकॉप्टर से विदा होने के बारे में क्या कहेंगे   तो उन्होंने कहा कि उनके माता पिता ने उनका एक बहुत बड़ा सपना पूरा कर दिया  । 

 दोस्तो जब इस विदाई के बारे में गांव वालों को पता चला तो पूरा गांव इस विदाई को देखने के लिये उमड़ पड़ा  । गांव वालों ने इस विदाई को तब तक देखा जब तक हेलीकॉप्टर आंखों से ओझल नहीं हो गया।दोस्तो इस शादी में हेलीकॉप्टर के अलावा एक और बाद काफी चर्चा में रही  वो है दूल्हा की माला , दोस्तो दूल्हा की  माला  2000 रुपये  के नोटो से बनी थी जिसकी कुल रकम 6 लाख रुपये बताई गयी है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *