पिता ने बेटी की शादी के कार्ड पर लिखवा दिया कुछ ऐसा , कहा ऐसे लोग न आएं मेरे बेटे की शादी पर

दोस्तो जब से कोरोना में लॉक डाउन लगा है तब से लोग एक दूसरे को जागरूक करने का प्रयास करते आ रहे है। लोग एक दूसरे को जागरूक करने के लिये नए- नए तरीके अजमा रहे है जैसे कि  जोक्स  बनाकर लोगो भेजते है ताकि लोग जोक्स से प्रभावित हो तो वही कुछ लोग शेर और शायरी के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहे है लेकिन दोस्तो आज  कल एक नया ट्रेंड चला है जिसमे लोग अपने शादी के कार्ड पर एक ऐसा संदेश लिख देते है जिससे लोग प्रभावित हो ।

इन संदेशों में अधिकांश ऐसे  मैसेज होते है जिनमे ज्यादातर यही बात कही जाती है कि कोरोना से बचने के उपाये बताये जाते है लेकिन दोस्तो आज हम एक ऐसी शादी की बात करने जा रहे है जिसका कार्ड देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।इस शादी के कार्ड में ऐसी बात लिखी है जिससे पढ़कर हर कोई चिंता में विचलित रहने वाला शख्स यही निर्णय लेता की वो आगे चलकर इन्ही बातो का पालन करने वाला है।

शादी के कार्ड में लिखा कि शराब पीकर आने वालों की एंट्री नही-

दोस्तो असल मे कार्ड एक लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर लिखवाया है ,जिसपे लड़की के पिता के द्वारा ये बोला गया है कि शराब पीकर आने वाले किसी भी व्यक्ति को शादी में प्रवेश वर्जित है। दोस्तो ये कार्ड जो कोई भी देख रहा है वो इस कार्ड की तारीफ़ कर रहा है क्योंकि लड़की के पिता के द्वारा बिल्कुल सही बात लिखी गई है क्योंकि आज के समय मे ज़्यादातर शादियों में हंगामा  शराब पीने वाले ही करते है जिस कारण से शादी का पूरा माहौल खराब हो जाता  है। दोस्तो इसपे कार्ड में लिखी बात को काफी लोग सीरियस भी ले रहे है क्योंकि उनका भी मानना है कि शराब पीना नुकसानदेह होता है।

शराब बस नहीं ,हथियार लाने वाले को भी प्रवेश नहीं है –  

दोस्तो प्राप्त जानकारी के अनुसार ये शादी बिहार के समाज सेवक भोला यादव की बेटी हो रही है जिसमें भोला यादव ने सबसे अपील की है कोई भी शराब पीकर ना आये नहीं तो उनका प्रवेश वर्जित है।आपकी जानकारी के लिये बता दे की भोला यादव एक समाजसेवक है जो कि हमेशा समाज को सुधारने का कार्य करते है। भोला यादव की बेटी की इस शादी को काफी अच्छा माना जा रहे हैं क्योंकि इस शादी में ना तो शराब पीकर आने वालों को अनुमति दी जा रही है साथ मे हथियार लाने पर भी प्रतिबंध है। दोस्तो इस शादी की चर्चा इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि ये शादी दहेज मुक्त है जिस कारण से इसकी चर्चा हर जगह है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *