सिंगापुर की राजकुमारी बनी हरियाणवी दुल्हन, सास के लिए बनाई चटनी और गाय के लिए काटा चारा ,देखे तस्वीर

दोस्तो प्रेम एक ऐसी चीज है जो किसी एक बार हो जाये तो वो उसके पाने के लिये सभी सीमा लांघ सकता है। दोस्तो प्यार कही पर किसी से भी हो सकता है , इसकी तो ना तो कोई उम्र होती है और ना ही कोई धर्म बस जिससे हो जाता  है । प्यार  कई बार किसी ऐसे व्यक्ति से  भी हो जाता है जो सात समुंदर पार रहता हो लेकिन अगर प्यार सच्चा है तो कोई भी संमस्या दोनो को  एक दूसरे से जुदा नहीं कर पाती है । 

दोस्तो  आज हम आपको एक ऐसे ही प्यार करने वाले जोड़े के बारे में बताने जा रहे है जो कि मिले तो थे फेसबुक पर  लेकिन कोरोना के कारण उन्हें एक -दूसरे से दुर रहना पड़ा लेकिन जैसे ही कोरोना काल खत्म हुआ प्रेमिका सीधे अपने प्रेमी से मिलने के लिये  सिंगापुर से  दिल्ली आ गयी। इस प्रेमी जोड़े का प्रेम देखकर परिवार वाले भी इनकी शादी के लिये मान गए । 

कैसे हुईं प्रेम की शुरुआत-

दोस्तो ये घटना हरियाणा के कैथल गांव की है  , यहाँ रहने वाले  विनोद की  5 वर्ष पूर्व सिंगापुर में जॉब लग गयी थी जिसके बाद वो 5 साल सिंगापुर जॉब करने लगा था  जहाँ एक दिन फेसबुक का उपयोग करते हुए उसकी मुलाकात एड्रिनो से हो गयी। दोनो के बीच फेसबुक पर काफी समय तक बातचीत होने लगी लेकिन दोनो की मुलाकात दिवाली के दिन हुई जहाँ दोनो एक – दूसरे के काफी करीब आ गये। 

लेकिन कोरोना के समय पूर्व अपने दोस्त के जन्मदिन पर विनोद भारत आ गया लेकिन जैसे ही वो भारत लौट कर आया कोरोना का लॉकडाउन लग गया जिसके कारण दोनो प्रेमी जोड़ों को एक दूसरे से 2 साल तक दूर रहना  पड़ गया।दोनो एक दूसरे के संपर्क पर दो साल से रह रहे थे लेकिन एक दिन एड्रिना ने विनोद को सरप्राइज देने की ठान ली और बिना विनोद को बताया सीधे भारत आ गयी।

एड्रिना दिल्ली में पहुँच कर विनोद के मैसेज किया कि वो भारत मे है , पहले तो विनोद को मजाक लगा लेकिन जब एड्रिना ने फ़ोटो भेजी तो उसको यकीन  आ गया कि एड्रिना उससे मिलने भारत आ चुकी है। बस फिर क्या था विनोद सीधे दिल्ली जाकर एड्रिना को दिल्ली से अपने गांव ले आया जहाँ अपने परिवार से उसने सबको मिलवा दिया। एड्रिना परिवार वालो के साथ 20 दिन तक रही फिर परिवार वालो की सहमति से विनोद के साथ शादी कर  ली।

एड्रिना कैसे लग रही है भारत मे अपनी ज़िंदगी-

जब एड्रिना से इस रिश्ते के बारे में पूछा गया तो एड्रिना ने बताया कि दोनो की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी लेकिन दोनो की पहली मुलाकात  दीपावली के दिन हुई थी जहाँ दोनो एक दूसरे के काफी नजदीक आ गये। एड्रिना ने आगे बताया कि वो दोनो एक दूसरे के साथ साढ़े चार साल रिलेशनशिप में रहे लेकिन जब विनोद भारत आ गया तो मुझसे दूर हो गया क्योंकि  कोरोना लॉक डाउन लग गया था। मुझे उसके बिना रहा नहीं जा रहा था इसलिये मै जैसे लॉक डाउन खत्म हुआ सीधे विनोद से मिलने आ पहुँची जहाँ परिवार के मैंने विनोद से शादी कर ली।

एड्रिना ने आगे बताया कि शादी के बाद उन्हें कुछ समस्याओं का सामना तो करना पड़ा लेकिन उन्होंने यहाँ पर खुद को ढाल लिया क्योंकि यहाँ की संस्कृति उन्हें काफी पसंद आयी है। एड्रिना ने बताया कि अब वो यहाँ चटनी बनाना सीख चूंकि है और पशुओ को चारा काट कर भी दे देती है। एड्रिना और विनोद दोनो ही इस शादी से  काफी खुश है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *