IAS इंटरव्यू सवाल- “ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती है और कभी कम नहीं होती?” जानें जवाब

दोस्तो आज के समय मे हर कोई आईएएस , आईपीएस बनने का सपना देखता है। दोस्तो आईएएस ,आईपीएस बनाना कोई छोटी बात नहीं होती है क्योंकि इस परीक्षा में  इतने कठिन सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब दे पाना बहुत मुश्किल हो जाता  है।  आईएएस और आईपीएस के पद पर चयनित होने के लिये होनी वाली परीक्षा यूपीएससी कुल 3 चरण में होती है  जिसमे सबसे कठिन चरण  इसका आखिर चरण इंटरव्यू का होता है जिसमे एक से बढ़कर एक कठिन सवाल पूछे जाते है । इस चरण में कभी कभार इतना घुमावदार सवाल भी  पूछा जाता  है जिसका जवाब देने में लोगो  का दिमाग घूम जाता है । ऐसे ही कुछ  सवाल आज हम आपके लिए लेकर आये है जिनको पढ़कर आपको अनुभव हो जायेगा कि आखिर यूपीएससी की परीक्षा  इतनी कठिन क्यों होती है ।

सवाल- वह कौन सा जीव है जो सिर काट देने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रहता है? 

जवाब- दोस्तो आपकी जानकारी  के लिये बता दे कि कॉकरोच एक ऐसा जीव है जिसका अगर सर काट दिया जाए तो भी वो  कई दिनों तक जीवित रह सकता है  

 

सवाल- अंग्रेजी में ONE से लेकर Hundred तक कितनी बार A आता है?

जवाब- दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि  ONE से लेकर Hundred तक एक बार भी A नही आता है ।

 

सवाल- अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दें तो क्या होगा?

जवाब- दोस्तो अगर आपके मन मे ये सवाल सुनकर ये विचार आ रहा है कि  पूरा करंट रेलवे ट्रेक  पर फैल जायेगा तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि रेलवे ट्रैक जमीन से जुड़ा रहता है यानी कि अगर रेलवे ट्रैक पर करंट फैलेगा तो वो ज़्यादा दूर तक जाने की जगह जमीन पर चला जायेगा क्योंकि यहां विज्ञान का आर्थिंग नियम काम देगा।

 

सवाल- 50 में क्या जोड़े देने से 25 हो जाएगा?

जवाब- दोस्तो इस सवाल को हल करने के लिये आपको गणित के कुछ नियमों   को जानना जरूरी होता है जैसे कि अगर 50 में ऋणात्मक 25 को जोड़ेंगे तो   ये जुड़ने की जगह घट जायेगा।

सवाल-ऐसी कौन सी चीज है जो तुम्हारे लिए है पर प्रयोग दूसरे करते हैं?

जवाब-   इस सवाल को सुनकर दिमाग चकरा गया होगा पर दोस्तो इसका सही जवाब है  ‘ नाम ‘ दोस्तो नाम एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग सब करते है पर दुसरो को बुलाने के लिये ना कि खुद के ऊपर ।

 

सवाल- भारत के किस राज्य में लड़कियां सबसे लंबी होती हैं?

जवाब- दोस्तो एक रिसर्च के मुताबिक  जम्मू कश्मीर में लड़कियों की लंबाई सबसे ज्यादा 154 सेंटीमीटर होना पाया गया है।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती है और कभी कम नहीं होती? 

जवाब-उम्र एक ऐसी चीज है जो कि हमेशा बढ़ती रहेगी  लेकिन कभी कम नहीं  होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *