Sunny Deol की फिल्म से प्ररित होकर की UPSC की तैयारी, बन गए IPS Officer, दिलचस्प है इनकी कहानी

दोस्तो आपने आज तक कई आईपीएस अधिकारियों  की कहानी सुनी होगी  लेकिन आज हम आपको एक ऐसा  आईपीएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे है जिसे आईपीएस अफसर  बनने के लिये  प्रेरणा सन्नी देओल से मिली है ।  दोस्तो अगर आप राजस्थान के मनोज रावत के बारे में सोच रहे है तो बिल्कुल सही सोच रहे है क्योंकि  आईपीएस मनोज  रावत ने हाल ही में ऐसा बयान दिया  है जिसको लेकर  काफी  चर्चा  में है। 

 कम उम्र में संभाली ली थी  परिवार की जिम्मेदारी –  दोस्तो आज हम जिस अफसर की बात करने  जा रहे है उनका नाम मनोज  रावत  है । मनोज रावत के पिता पेशे एक प्राइवेट टीचर है और इनकी मां एक ग्रहणी है , इनके अलावा  इनके 3 छोटे भाई  बहन भी है जिनकी जिम्मेदारी मनोज  रावत ने काफी कम उम्र में उठा ली थी । इसकी वजह  इनके पिता की जॉब छूट  जाना था।

कॉन्स्टेबल से की जॉब की शुरुआत -मनोज रावत को पुलिस अफसर बनने की इच्छा थी लेकिन घर की आर्थिक हालात खराब हो जाने के कारण मनोज  रावत ने  पुलिस कांस्टेबल बंनने का निर्णय लिया । मनोज  रावत ने कॉन्स्टेबल की परीक्षा मात्र 19 साल की आयु की  हांसिल कर  थी  हालॉकि उंन्होने ये सफ़लता उनके दूसरे प्रयास में हासिल की थी।   कॉन्स्टेबल की परीक्षा की त्यारीक़े साथ – साथ मनोज पोलिटिकल साइंस की भी पढ़ाई कर रहे थे।

सन्नी देओल से हुई प्रभावित  – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि कॉन्स्टेबल की नौकरी करते समय  मनोज रावत की नौकरी कोर्ट क्लर्क के रूप में लग गयी थी।कोर्ट क्लर्क की जॉब करते हुये  मनोज रावत  ने   इंडियन मूवी देखी  जिसमे सन्नी देओल ने आईपीएस अफसर का किरदार निभाया था।इस फ़िल्म को देखने के बाद मनोज रावत ने  भी आईपीएस अफसर  बनने का मन बना लिया।

Cisf में लगी जॉब छोड़ी आईपीएस के लिये -दोस्तो आपको जानकर हैरान होगी की मनोज  रावत आईपीएस की तैयारी कर रहे थे तो इनकी जॉब  CISF पर लग गयी थी लेकिन मनोज रावत ने  आईपीएस की लिये CISF की जॉब छोड़ दिया ।

आईपीएस बनने में लगा 5 साल समय – दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि मनोज ने 5 साल तक कड़ी मेहनत की तब जाकर आईपीएस बन पाये। मनोज ने सबसे पहले 2014 में यूपीएससी का पेपर दिया जिसमें  प्रीलिम्स की परीक्षा को बड़ी आसानी से निकाल लिया था लेकिन  मेन्स की परीक्षा पास कर पाना मुश्किल हो रहा था। हालॉकि मनोज को 2017 में यूपीएससी में सफलता मिली लेकिन   उंन्हे आईआरएस में उनका चयन हुआ था।  मनोज चाहते तो आराम से आईआरएस बन सकते थे पर उनका सपना था आईपीएस अफसर बनने का था जिससे उंन्होने 2019 में हुई यूपीएससी परीक्षा में हासिल कर लिया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *