लक्ष्मी की मासूमियत पर फ़िदा हुआ थे अलोक दीक्षित पर बेटी के जन्म के बाद अलोक ने दे दिया लक्ष्मी को तलाक , जाने वजह

दोस्तो हाल ही के छपाक नामक फ़िल्म रिलीज हुई है जिसमे एक एसिड अटैक  लड़की के जीवन के बारे में बताया गया है।  ये फ़िल्म पूरी तरह से असल घटनाओं पर निर्मित है फ़िल्म है । दोस्तो ये  फ़िल्म लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर बनी हुई है जिन्हें एक सरफिरे आशिक ने एसिड अटैक करके उनके चेहरे को बिगाड़ दिया था।  इस फ़िल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का रोल दीपिका पादुकोण निभा  रही  है । 

दोस्तो अगर हम फ़िल्म के हिसाब से देखे तो फ़िल्म लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक लड़की  है जिसका जन्म 1 जुलाई 1990 को एक माध्यम वर्गीय परिवार के हुआ है।  लक्ष्मी का बचपन से सपना होता है कि वो    एक गायक बने  लेकिन 15 वर्ष की उम्र  में उसके साथ एक दर्दनाक हादसा हो जाता   हैं   । दोस्तो असल मे फ़िल्म के अनुसार जब लक्ष्मी अग्रवाल 15 साल की हो जाती है तो उसके पीछे एक  32 साल सरफिरा आशिक  नईम खान उसके पीछे पड़ जाता है। नईम खान जहाँ मिलता लक्ष्मी अग्रवाल को शादी  करने के लिये बोलता  था।

लक्ष्मी अग्रवाल को सिंगर बनना था इसलिए उन्होने शादी करने से मना कर दिया पर  ये बात नईम खान को अपनी बेज्जती लगी और फिर वो उसने वो काम किया जिसके बारे में लक्ष्मी ने कभी सपने भी नही सोचा था।  नईम खान ने लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर एसिड डाल दिया जिससे लक्ष्मी का पूरा चेहरा जल गया। 

लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हुये इस हादसे उसकी पूरी ज़िंदगी हो उजाड़ गयी लेकिन लक्ष्मी अग्रवाल ने हार नहीं मानी और सुप्रीम कोर्ट में एसिड को प्रतिबंधित करने के लिये अपील कर दी। इस एसिड बेन की अर्जी लगाने के बाद से स्टॉप एसिड अटैक का अभियान शुरू हो गया, लक्ष्मी अग्रवाल के इस पहल पर पूरे भारत के एसिड अटैक से पीड़ित लोगों ने साथ दिया। इसी आंदोलन के दौरान लक्ष्मी की मुलाकात  आलोक दीक्षित से हुई जिन्होनें इस आंदोलन को सफल बनाने के लिये दिन रात एक कर दिया

।लक्ष्मी के अभियान के कारण एसिड की बिना जानकारी  दिए बिक्री पर लोग लगा दी गयी  , लक्ष्मी के इस अभियान के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला का सम्मान भी दिया गया।उंन्हे ये सम्मान मिशेल ओबामा के द्वारा दिया गया।

लेकिन इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल और आलोक दीक्षित एक दूसरे से प्यार करने लग गए थे । दोनो इतने नजदीक आ गये थे कि दोनो लिव इन रिलेशनशिप पर भी रहने लग गये थे लेकिन दोनो शादी नहीं कर पाये। ये दोनो जब रिलेशनशिप  पर थे तब लक्ष्मी अग्रवाल को एक बेटी भी  हुई जिसका नाम  पीहू है। 

एक इंटरव्यू में लक्ष्मी ने बताया कि  वो पीहू की अकेले ही परवरिस कर रही है । इंटरव्यू में लक्ष्मी से ये पूछा गया कि  आलोक के बारे में  क्या कहना चाहेगी तो ? तब लक्ष्मी ने बताया कि आलोक ने उन्हें उनके अभियान को सफल करने में उनका काफी साथ दिया है । लक्ष्मी के उनके इस साथ ने उनसे में प्यार कर बैठी थी। वही जब आलोक से पूछा गया तो  , आलोक ने बताया कि  उंन्हे लक्ष्मी की मासूमियत मे अपना दिल हार बैठे थे ।  आगे दोनो ने बताया कि अब वो दोनो अलग हो चुके है लेकिन आज भी दोनो के बीच बातचीत होती रहती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *