बॉलीवुड की हीरोइनों को कंधे पर उठाकर ले जाने वाले किरण कुमार जी रहे है गुमनामी की जिंदगी

दोस्तो आज के समय फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मो में करने से पहले टेलीविजन की दुनिया मे  अपने अभिनय से लोगो का ना सिर्फ दिल जीता बल्कि  टेलीविजन के बाद  पूरे फ़िल्मी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । इन्ही नामो से एक है किरण कुमार है जिन्होंने  टेलीविजन में अपनी अलग पहचान बनाई हुई थी वही जब वो बॉलीवुड में  आये तो उंन्होने विलेन के रूप में अपनी पहचान बना ली ।

दोस्तो किरण कुमार को विलेन का रोल इसलिए भी ज़्यादा मिलता था क्योंकि उनकी कद कंठी   उनके रोल के हिसाब से ठीक बैठाती थी।  एक समय ऐसा था कि अगर फ़िल्म में किरण कुमार  है तो ये बात मानकर चली जाती थी कि किरण कुमार फ़िल्म में हेरोइन को किडनैप करेंगे । उनकी किडनैप करने स्टाइल भी सबसे अलग था क्योंकि किरण कुमार हमेशा हीरोइन को अपने कंधे पर उठा ले जाते थे।

कभी अधूरा था फिल्मी जगत  किरण कुमार के बिना– दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि किरण कुमार ने अपने अभिनय की शुरुआत दूरदर्शन की थी। दूरदर्शन में उन्होने शक्तिमान और डिटेक्टिव करण जैसे कई बड़े धारावाहिक सीरियल में काम करके अपनी पहचान पूरे टेलीविजन की दुनिया मे बना ली। 

उनके किरदारों को इतना पसंद किया जाने लगा था कि सबने जल्द ही  किरण कुमार अपनी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के  लिये बुलाने लगे। किरण कुमार  ने एक समय इतनी बड़ी – बड़ी फिल्मे करने लगे कि उन्हें अमिताभ बच्चन और  सन्नी देओल जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका भी मिला । 

फिल्मो  में उनके नेगेटिव रोल को काफी पसंद किया जाने लगा क्योंकि किरण कुमार हर फिल्म में हीरोइन को किडनैप करने के लिये उससे अपने कंधे पर उठा लेते थे फिर अपने साथ ले जाते थे। एक समय ऐसा लगता था कि किरण कुमार के बिना कोई फ़िल्म बनी ही नहीं सकती है।

फिल्मी जगत से हो गये है दूर -दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि किरण कुमार अब 68 साल के हो गए , अपनी बढ़ती उम्र के साथ- साथ उंन्होने फिल्मो में से दूरी बना ली है। किरण कुमार  अपने नेगेटिव रोल के लिये जाने जाते थे उंन्हे अब पहचान पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है। हाल ही में  उनकी सोशल मीडिया में कुछ फोटो वायरल हुई है जिन्हें देखकर कोई भी नहीं कह सकता है कि   ये वही किरण कुमार है जिन्हें देखकर फ़िल्म की हिरोइन के अंदर एक डर बन जाता था। लेकिन दोस्तो अब किरण कुमार ने फिल्मो से दूरी बना ली है  और अपना सारा समय घर पर ही देते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *