6 नौकरी छोड़कर , मंत्री से दुश्मनी मोल लेकर पहले काटी सज़ा, जानिए IPS संगीता कालिया की कहानी

दोस्तो अगर हम किसी चीज को  पाने के लिये दिल से मेहनत करते है तो उस चीजें को हमे दिलाने के लिये भगवान भी हमारा साथ देता  है । इस  बात को  एक आईपीएस अफसर से ने साबित कर दिया है  जो कि इस समय काफी सोशल मीडिया में चर्चा में है क्योंकि  उन्होंने हाल ही में मंत्री अनील विज से झगड़ा मोल ले लिया है। अगर दोस्तो आप आईपीएस अफसर संगीता कालिया के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं।

 संगीता कालिया का जीवन   काफी मुश्किलों से भरा रहा है क्योंकि उन्होंने बचपन से कड़ी गरीबी देखी है लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर आज आईपीएस अफसर बन चुकी है   । दोस्तो आपने हमेशा ये जरूर सुना होगा की  अमीर घर के बच्चों कोसारी सुविधा मिल जाती है जिस कारण से  मेहनत  नहीं कर पाते है लेकिन गरीबों को बचपन से सुख सुविधा नहीं मिलती है जिस कारण से वो हर मुकाम मेहनत करके हासिल कर लेते है , ये बात संगीता कालिया पर बिल्कुल सही बैठती है क्योंकि संगीता कालिया के पिता एक कारपेंटर है जिन्होने बहुत मुश्किलों दे संगीता कालिया को पढ़ा लिखा कर बड़ा किया है । आपकी जानकारी के लिये बता दे की संगीत  कालिया आईपीएस  बनने से पहले 6 नौकरियां छोड़ी थी।

संगीता कालिया क्यों है चर्चा में – दोस्तो आपकी जानकारी  के लिये बता दे संगीता कालिया इस समय काफी चर्चा में है   क्योंकि उंन्होने ने हाल ही में  पानीपत की पुलिस अधीक्षक बन चुकी है । दोस्तो अगर आपको जानकारी ना हो तो बता  आपकी जानकारी के लिये बता दे कि संगीता कालिया 2015 में अनिल विज से भिड़ गयी थी  जिसके बाद संगीता का तबादला  डिमोशन करके  उंन्हे दूसरे क्षेत्र की कमान दे दी गयी थी। असल मे दोस्तो एक मीटिंग चल रही थी जिसमे संगीता कालिया के आने पर  अनिल विज ने उन्हें गेट आउट कह दिया था लेकिन संगीता कालिया नहीं गयी थी। 

लेकिन अब फिरसे दोनों का आमना सामना होने वाला  है क्योंकि संगीता कालिया का पानीपत की पुलिस अधीक्षक बन चुकी है तो वही अनिल विज काष्ठ निवारण समिति के अध्यक्ष है । अब लोगो को लग रहा है कि दोनों की आपसी लड़ाई फिर देखने को मिलेगी।

उड़ान सीरियल से मिली प्रेरणा –  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि संगीता के पिता  पुलिस विभाग ने कारपेंटर के पद पर पदस्थ थे ।2010 में संगीता के पिता रिटायर हो चुके है तो वही संगीता ने 2009 में यूपीएससी  की परीक्षा पास करने  बाद  आईपीएस बन गयी ।  संगीता कालिया बताती है कि उन्हें पुलिस अफसर बंनने की प्रेरणा उड़ान सीरियल से मिली थी। संगीता बताती है कि उनका बचपन से सपना था कि वो आईपीएस अफसर बनाना चाहती थी जिसके लिये उंन्हे 6 सरकारी नौकरी लग जाने के बावजूद भी छोड़ दी थी ।दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अब संगीता को सभी लोग लेडी दबंग से जानते है  क्योंकि वो 15 घण्टे पुलिस में अपनी सेवा दे  रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *