3 बेटों और 1 बेटी के पिता हैं मिथुन, लेकिन बच्चों नहीं कहते ‘पापा’, जानिए वजह?

दोस्तो अगर आप बॉलीवुड की फिल्मे देखते है तो आप मिथुन  चक्रवर्ती को काफी अच्छे से जानते होंगे ।मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के उन जाने माने कलाकारों से है जिनका बैकग्राउंड काफी गरीबी में रहा है लेकिन फिल्मी जगत में आकर उन्होंने वो काम किया जहाँ तक पहुंच पाना आज के समय में किसी भी एक्टर की बस की  बात नहीं है।मिथुन चक्रवर्ती की आज के समय फैन फॉलोइंग बहुत ही ज़्यादा है ,उनके चाहने वाले हमेशा उनके घर के बाहर खड़े होकर उनकी एक झलक पाने के  लिये खड़े रहते है। उनके सभी फैन से लेकर रिश्तेदार तक उंन्हे मिथुन दा कहकर पुकारते है।

दोस्तो ऐसे माना जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती और श्री देवी जब एक साथ फिल्में कर रहे थे तो एक दूसरे के काफी करीब आ गये थे। लोगो का यहां तक मानना है कि श्री देवी और मिथुन चक्रवर्ती ने  चोरी छुपे शादी भी कर ली थी  दोनो ने इस शादी को 3 साल तक पूरी दुनिया से छुपाकर तक रखा था। लेकिन बाद में दोनो अलग हो गए  थे। मिथुन चक्रवर्ती ने श्री देवी से  रिश्ता तोड़कर योगिता  बाली से शादी कर लिया थे।मिथुन चक्रवर्ती को योगिता बाली से 4 बच्चे है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई भी बच्चा उंन्हे पापा नहीं कहता है।

दोस्तो इस बात का खुलासा मिथुन चक्रवर्ती ने सुपर डांस चैप्टर 3  में किया। असल मे इस शो एक कॉन्टेस्ट ने बताया कि वो अपने पिता से बहुत प्यार करते है जिस कारण से वो अपने पिता को पापा नहीं बल्कि ब्रो कहकर संबोधित करते है। मिथुन चक्रवर्ती को ये  बात जब पता चली तो उंन्होने बताया कि उनके  बच्चे भी उंन्हे पापा नहीं बल्कि मिथुन कहकर बुलाते हैं।मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि जब उनका पहला बच्चा मिमोह  ने 4 वर्ष तक बोल नहीं पाता था |

लेकिन बार जब हमने उससे मिथुन कहलवाने का प्रयास किया तो उसने मिथुन कह दिया था । जब हमने ये बात डॉक्टर को बताई तो उंन्होने कहा कि आप लोगो ने बिल्कुल सही किया है  इससे बच्चे को  बोलने के लिये मोटिवेशन मिलेगा। मिथुन ने डॉक्टर की बात मान ली थी जिसके बाद से मिमोह ने उन्हें हमेशा मिथुन ही कहा , मिमोह को देखकर उसके भाई बहन भी उससे मिथुन कहकर बुलाने लग गये।

मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि भले ही उनके बच्चे उंन्हे पापा नहीं कहते है पर वो अपने बच्चों से दोस्ताना रिश्ता रखते है।दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 की मृगया फ़िल्म से शुरुआत की थी ,इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिये बेस्ट एक्टर को अवार्ड भी मिला था। 

इस फ़िल्म के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने एक से बढ़कर एक  फ़िल्म में काम किया था  जिनमे से भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है जमाना’, ‘बॉक्सर’, ‘बाजी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘प्यार झुकता नही ‘ जैसी फिल्में सुपरहिट रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *