मां नहीं चुका पा रही थी लोन तो बेटी को ही भगा ले गया रिकवरी एजेंट, मंदिर में पुलिस ने कराई शादी

दोस्तो लोन कई  बार लोग मजबूरी पर लेटे है  ये आप साबको मालूम है । कुछ लोग लोन को बहुत आसानी से सी चुका देते है तो वही कुछ लोग  किसी ना  किसी वजह से लोन चुका पाने में परेशानी आती है । जो लोग लोन नही चुका पाते है तब बैंक के द्वारा रिकवरी एजेंट  के द्वारा उन लोगो पर दवाब बनाया जाता  है जो कि लोन को नहीं चुका पाते है ।  रिकवरी एजेंट के द्वारा लोन  चुकाने के नाम पर लोगो के साथ काफी दुर्व्यवहार किया जाता है। कई बार तो वो धमकी भी देते है।

दरअसल दोस्त आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने  रहे है जहाँ एक बिहार के शहर में एक ऐडक घटना देखने को मिली है   जहाँ झारखंड का रहने वाला  रिकवरी एजेंट  का काम करता है।  झारखंड कि एक महिला लोन नहीं चुका पा रही थी जिस कारण  से उनके घर वो लोन लेने के लिये चला गया। जब महिला घर लोन लेने गया तो उसे महिला के बेटी से ही प्यार हो गया ,  अब रिकवरी एजेंट हर बार उनके घर जाने लग गया  । जब दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया तो दोनो ने बिहार में आकर शादी कर ली ।

आपकी जानकारी के लिया बता दे कि  लड़का झारखंड के बराडीह का रहने वाला है तो वही लड़की भी रामगढ़ के हजारीबाग की रहने वाली है। आपकी जानकारी के लिये बता लड़की की मां ने बैंक दे कुछ पैसे लोन  के रूप में लिये थे जिससे चुका पाने में सक्षम नहीं थी। लोन का पैसा ना मिल पाने के कारण रिकवरी एजेंट अमन कुमार लड़की की मां को धमकाता था और पैसे लौटाने के लिये दबाव भी बना रहा था।।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि रिकवरी एजेंट लड़की  ऋतु के घर लोन लेने के लिये रोजाना जाने लग गया था। इस दौरान दोनो को एक – दूसरे से प्यार हो गया। धीरे – धीरे ये प्यार का परवान बढ़ता चला गया , एक समय ऐसा आया जब ऋतु और अमन कुमार के दूसरे के साथ जीने मंरने की कसमें खाने लग गये। इनका प्यार इतना ज़्यादा बढ़ गया था कि लडक़ी घर से भाग कर अमन कुमार के साथ बिहार आ गयी थी। दोनों एक दूसरे के साथ पटना में 6 माह से रह रहे थे। लड़की ने अमन कुमार से शादी करना चाह रही थी पर अमन कुमार ने अचानक से शादी करने से मना कर दिया।

जब अमन  कुमार ने शादी के लिये मना किया तो ऋतु सीधे थाने जाकर पुलिशवालो को सारी  बात बताइए । ऋतु अमन कुमार के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करना चाह  रही थी पर पुलिस वालों ने दोनो के बीच समझौता करवा कर  दोनो की शादी पटना के ही एक शिव मंदिर में करवा दी ।इस शादी के गवाह सभी पुलिस वाले बने , इस शादी के बाद दोनो ही झारखंड वापस चले गये।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *