पहले कभी नही सुनी होगी ऐसी प्रेमकहानी ,देसी लड़के से इश्क कर बैठी विदेशी लड़की ,शादी के लिए रात में ही…

दोस्तो जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो अपने प्यार को पाने के लिये पूरी दुनिया से लड़ जाता है । प्यार एक ऐसी चीज है जिसके पाने के लिये इंसान सात समंदर पार करके आ जाता है । दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे ही प्रेमी जोड़े की बात बताने जा रहे है जो कि मिले तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर मिले थे जिसके बाद दोनो में दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उंन्हे खुद ही पता नहीं चला।

दरअसल दोस्तो इस कपल का नाम निरंजन कश्यप और  मैक्सिकन मूल की लड़की का नाम डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज है ।इन दोनो की दोस्ती तब हुई जब डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज   स्पेनिश भाषा का कोर्स कर रही थी। 

निरंजन जहाँ पहले होटल मैनजेमेंट का कोर्स किया हुआ था  लेकिन उससे बाहर जॉब करने के लिये स्पेनिश आना जरूरी है इसलिये उसने ये निर्णय लिया कि वो स्पेनिश भाषा सीखने का कोर्स  किया ताकि उससे बाहर जॉब मिल सके । जब निरंजन स्पेनिश  भाषा का ऑनलाईन कोर्स करते समय उनकी दोस्ती डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज से हो गयी । 

2017 में निरंजन कश्यप डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज  से  मिलने मैक्सिको भी गया । 2018 में डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज  अपनी मां के साथ भारत निरंजन कश्यप से मिलने आयी थी , उस समय निरंजन का जन्मदिन था जिस कारण से पूरे परिवार ने मिलकर निरंजन और डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज की सगाई   की रश्मों को तो पूरा कर दिया लेकिन बात जब शादी की आयी तो समस्या होने लगी। 

दरअसल डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज मैक्सिको की रहने वाली है इसलिए उनकी नागरिकता  भारतीय ना होने कारण शादी के होने में संमस्या आ रही थी। इस शादी की मंजूरी के लिये  जिला मजिस्ट्रेट में पहले आवेदन किया गया । जिला मजिस्ट्रेट के पास जब आवेदन आया तो उंन्होने लॉक डाउन  से पहले शादी की डेट फिक्स कर दी थी लेकिन लॉक डाउन लग जाने के कारण दोनो की शादी में लेट होने लगी थी लेकिन जैसे जिला मजिस्ट्रेट को जानकारी हुई उंन्होने रात को 8 बजे कोर्ट खोलकर दोनो की शादी करवा दी।

 निरंजन ने बताया कि पहले मेरी सास यानी कि डाना की मां को 24 अप्रैल को जाना था लेकिन अब उनकी फ्लाइट 8 मई की कर दी गयी है तो वही डाना ने बताया कि वो अपनी मां के साथ 11 फरवरी को आयी थी । उंन्हे लगा कि पूरा कार्यक्रम 1 महीने में हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि लॉक डाउन लग गया था। 

वही जिला उपयुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि उनके पास निरंजन कश्यप और डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज की कोर्ट मैरिज का आवेदन फरवरी  में आया था जिसके बाद इसी सोमवार दोनो का विवाह संपन्न कर दिया गया । इस शादी में दोनो पक्ष से 2 – 2  गवाह मौजूद थे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *