सवाल- ‘ऐसी कौन सी चीज है, जिसे मर्द एक बार करता है और औरत बार-बार करती है?’.. देखे ज़वाब

दोस्तो यूपीएससी की परीक्षा हर साल होती है जिसमें हर वर्ष लाखों लोग पार्टिसिपेट करते है । इस परीक्षा से चयनित होकर लोग आईएएस और आईपीएस अफसर बनते है जो कि लाखों युवाओं का सपना होता है लेकिन यूपीएससी की परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि इस परीक्षा के अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है जिसमे ऐसे – ऐसे सवाल पूछे जाते  है जिनका जवाब सोचने में लोगो का दिमाग चकरा लगता है । दोस्तो आज हम आपके लिये कुछ ऐसे ही सवाल लेकर  आये हैं जिन्हें पढ़कर आपको भी अनुभव हो जायेगा कि आखिर ये परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है।

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?

जवाब: स्विट्जरलैंड में हर साल राष्ट्रपति के चुनाव होते है।

 

सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?

जवाब: भालू पैदा होने के  बाद 2 माह तक सोता  रहता है।।

 

सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब:  कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते है।

 

सवाल: किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?

जवाब: केक  के  कटने पर लोग जश्न मनाते है।

 

सवाल: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं. कैसे?

जवाब: क्योंकि नर मोर अंडे नही देता है लेकिन मादा मोर अंडे देती  है।

 

सवाल: DJ की फुल फॉर्म क्या होता है?

जवाब – डिस्क जॉकी 

 

सवाल: सबसे पहले किस डॉक्टर ने को’ रो’ ना वा,य,रस की जांच की थी?

जवाब: डॉक्टर ली वेनलियांग 

सवाल: ऐसा कौन सा रूम है, जिसमें न खिड़की है न दरवाजा?

जवाब: मशरूम.

 

सवाल: पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: शिलातौल 

 

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?

जवाब- हिप्पो जानवर 

 

सवाल- ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरुष एक बार करता है, जबकि महिला बार-बार करती है?

जवाब- मांग में सिंदूर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *