कभी मुंबई की सड़कों पर पेन बेचकर भरते थे परिवार का पेट, आज है 300 करोड़ के मालिक…!

दोस्तो आज के दौर मे अगर बॉलीवुड  में  हास्य कलाकारों की बात चल रही हो और जॉनी लीवर की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता है । जॉनी लीवर  एक हस्य कलाकार है जिन्होंने लगभग अपनी हर फिल्म एक अलग छाप छोड़ दी है जॉनी लीवर ने कई सारी फिल्मो में ऐसे ऐसे रोल किये है जिन्हें आज भी कोई याद करता है  तो हँस हंस के लोटपोट हो जाता है और हो भी क्यों ना आखिर जॉनी लीवर रोल होता भी मजेदार था ।

दोस्तो आपकी जानकारी के किये बता दे कि जॉनी लीवर  ने अब  तक कुल 400 फिल्में की है जिनमेँ कई फिल्मों में उन्होंने अलग – अलग किरदार निभाये है लेकिन हर किसी को सिर्फ हंसी वाले रोल ही  याद है क्योंकि जॉनी लीवर  की हस्य रोल में ज़्यादा  अच्छी पकड़ थी। 

दोस्तो जॉनी लीवर एक ऐसा नाम है जो अगर आज भी किसी फिल्म में है तो वो फ़िल्म को हिट कराने का अकेला दम रखते है क्योंकि जॉनी लीवर के पास सभी बड़े कलाकारों के साथ काम करने का जो अनुभव है वो आज भी बहुत से लोगो के पास नहीं है।लेकिन दोस्तो जॉनी लीवर की ज़िंदगी इतनी आसान नहीं थी जिसके बारे में हम आपको  आज बताने जा रहा है –

दोस्तो जॉनी लीवर का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था । जॉनी लीवर को मजबूरी में सातवीं  क्लास में जाकर  अपनी पढ़ाई बंद करनी पड़ी क्योंकि उनके परिवार में और भाई बहनों का खर्च उठाने के बाद उनके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं बच पाते थे।दोस्त जॉनी लीवर  के पिता हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ में ऑपरेटर थे , जॉनी लीवर जब बड़े हुए तो अपने पिता के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ में काम करने जाने लगे । 

जॉनी लीवर को मिमक्री करने का बहुत शौक था जिससे वो अक्सर अपने साथ काम करने वाले लोगो के साथ किया करते थे , असल मे जॉनी लीवर का ये टाइम पास करने का तरीका था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये  उनकी ज़िंदगी बदल देगा। असल में दोस्तो कंपनी के सालाना कार्यक्रम में भी  जॉनी लीवर ने मिमक्री की जो कि बहुत लोगो को पसंद आई जिसके बाद उनका नाम फेमस होने लगा। 

दोस्तो शायद आपको जानकरी ना हो लेकिन हम बता दे कि  जॉनी लीवर का पूरा नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है जिससे जॉनी छोटा करके जॉनी लीवर रख लिया था। कुछ समय बाद  जब जॉनी लीवर को  लगा कि वो यहां से आगे नहीं बढ़ पायेंगे  तो वो जॉब छोड़कर  मुम्बई चले  गये जहाँ उन्होंने सुजाता से शादी कर ली । 

सुजाता और जॉनी के दो बच्चे भी  थे जिनके पालन पोषण के लिये जॉनी लीवर ने मुम्बई की सड़कों पर पेन तक बेचे है। लेकिन दोस्तो 1986 में आई लव 86 पर उन्हें काम करने के लिये रोल मिला जिसके बाद जॉनी लीवर की पूरी दुनिया ही बदल गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *