सवाल : लड़की से पूछा- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?, मिला ये शानदार जबाव​​​​​​​

दोस्तो आईएएस या आईपीएस अफसर बनाना कोई छोटी मोटी  बात नही  होती है।  आईएएस या आईपीएस बनने के लिये आपको यूपीएससी के इंटरव्यू तक सफर तय करना होगा इसके लिये आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। दोस्तो यूपीएससी के इंटरव्यू में ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जिनको जान लेने से शायद आपको फायदा हो  दोस्तो आज हम आपके लिये  ऐसे ट्रिकी  सवाल लेकर आये है 

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?

जवाब : दोस्तो एक पत्नी अपने पति को सब कुछ दे  सकती है लेकिन शादी के पूर्व  का सरनाम नहीं है।

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?

त्तर- तलाक शब्द को सुनते ही अपने दिमाग को तेज दौराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि तलाक की मुख्य वजह है शादी , दोस्तो अगर शादी ही नहीं होगी  तो तलाक ही ना होगा।

प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।

उत्तर-  दोस्तो ये सवाल यूपीएससी के इंटरव्यू देनी गयी अपाला मिश्रा से पूछा गया था जिनको 2020 की परीक्षा में 9 वीं स्थान प्राप्त हुआ था , इस प्रश्न का जवाब अपाला मिश्रा ने इस प्रकार दिया था की  इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन के बारे में बताताहै।

प्रश्न- ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?

उत्तर- दोस्तो पुरुष महिला की मांग में सिंदूर एक बार डालता है वही महिला शादी के बाद रोजाना अपनी मांग में सिंदुर डालती है।

सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?

जवाब-   इसका बहुत सीधा सा जवाब है कि  लड़की ने सलवार के नीचे सेंडल पहनी हुई है।

सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?

जवाब: दोस्तो अगर कोई कुंवारी लड़की अपने मांग में सिंदूर डाल लेती है तो सब यही समझते है कि लड़की ने बिना बताया शादी कर ली है जिससे समाज मे उसकी बदनामी होती है।

सवाल : क्या हम seven को even बना सकते है?

जवाब :   दोस्तो इसके जवाब बहुत सरल है क्योंकि seven के आगे से s हटा देने से even बन जाता है।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि  हमें ट्रेनिंग में बताया जायेगा कि समय मे क्या किया जाए ह ।

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

जवाब :  दोस्तो अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस हर वर्ष 1 मई को मनाया जाता है

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

जवाब : दोस्तो अगर किसी पत्थर को समुद्र फेंकेंगे तो  वो गिला होकर डूब जायेगा।

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?

जवाब – दोस्तो जब वो दीवार बन चुकी है तो भला उस दीवार को दोबारा क्यों बनायेंगे।

सवाल– आईएएस इंटरव्यू में पूछा जाता है कि हमारे शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो सबसे ज्यादा मजबूत होता हैं ?

जवाब  – दोस्तो हमारे शरीर के जुबान ही  एक ऐसा अंग होती है जो कोई भी काम करवा सकती है कोई भी काम नहीं , इसलिए दोस्तो जुबान को शरीर का सबसे ताकतवर अंग माना गया है।

सवाल: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती हैं?

जवाब– लड़कियां अपनी एक टांग  तब उठती है जब वो किसी चीजे पर चढ़ती है ।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?

जवाब : लड़कियों के सर के बाल बड़े  होते है और लड़कों के छोटे।

सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है?

जवाब – इसका जवाब बहुत सरल है कि मेरे सामने लॉकेट लटक रहा है जो गोल आकार का है

सवाल – लड़की अपनी सारे कपड़े कब उतरती है ?

जवाब – दोस्तो इसमें ज्यादा दिमाग लगाने की आवश्यकता नही है क्योंकि इसका उत्तर यही है कि लड़की अपने सारे कपड़े तब उतरती है जब वो कपड़े सुख जाते है तार में ।

सवाल–  ऐसी कौन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है. और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है.

जवाब-  दोस्तो शॉपिंग एक ऐसी सिचवेशन जिसमे लड़के थक जाते है पर लड़कियां नही।

सवाल– अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?

जवाब- दोस्तो आप सबसे पहले उस व्यक्ति पर आईपीएस 497 के तहत उस व्यक्ति पर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करेंगे और अपनी पत्नी को समझाएंगे।

 सवाल– शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?

जवाब– दोस्तो इंसान की आंख भर है जो जीवन भर  एक ही आकर की रहती है।

सवाल– वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?

जवाब- दोस्तो पर्स महिलाओ के पास बड़े आकार को होता है जिस कारण से उन्हें दिखाना पड़ता है वही पुरषों के  पास छोटे आकर पर्स होता है जो आराम से जेब मे आ जाता है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

जवाब :दोस्तो मिर्ची जवानी में हरे रंग की होती है फिर जब कुछ समय बाद पुरानी हो जाती है तो लाल रंग की हो जाती है।

सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब – शिलातौल कहते हैं।

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.

जवाबः प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.

सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?

जवाबः आंख

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब – दोस्तो मनुष्य की आइब्रो हर दो माह में बदल जाती है।

 सवाल– अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भीड़ गईं तो आप क्या करेंगे?

जवाब– सबसे पहले ये जानकारी लेंगे की जो ट्रैन आपस में भिड़ी है   वो मालगाड़ी है या  सवारी गाड़ी फिर आगे की कार्यवाही कि जायेगी।

सवाल– वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

जवाब– दोस्तो प्लैटिपस एक ऐसा जीव है जो   दूध और अंडा दोनों देता है।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?

जवाब- दोस्तो हमे धूप की जरूरत सबसे ज़्यादा होती है सर्दियों  में लेकिन हम ये सर्दियों के समय की जगह गर्मियों में मिलती है।

सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?

जवाब– दोस्तो इसका बहुत ही सरल जवाब है टाइपराइटर”।

सवाल– दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?

जवाब– दोस्तो पूरी दुनिया मे  सबसे ज़्यादा डाकघर भारत मे है।

सवाल– शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?

जवाब– आंख।

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

जवाब– दोस्तो प्यास एक ऐसी चीज है जिससे पानी पीते  ही प्यास मर जाती है।

सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?

जवाब–   दोस्तो टिटोनी पक्षी एक ऐसा पक्षी है जिससे छूते ही वो मर जाता है।

सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?

जवाब–  दोस्तो चींटी का दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *