90 डिग्री मुड़ी रहती थी पाकिस्तानी बच्ची की गर्दन, 13 साल बाद ऐसे बदल गई ज़िन्दगी

दोस्तो आप लोगो  ने हमेशा भारत और पाकिस्तान की लड़ाई और दुश्मनी की खबरे सुनी होगी लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जो इस दुश्मनों  को किनारे  करके  एक दूसरे  की सहायता करने के लिये हमेशा आगे आते है। ऐसी ही खबर आज आपके लिये लेकर  आये है जो कि दोनो देशों के लिये एक तरह से खुशख़बरी  है। दरअसल दोस्तो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में  13 वर्ष की अफशीन गुल का का एक्सीडेंट हो  गया था जिसके बाद से  उसकी  गर्दन पूरे 9प डिग्री तक घूम गयी  थी । अफशीन गुल की ये हालत थी  की  वो ना तो पढ़ाई कर पा रही और ना ही खेल पा रही थी लेकिन अफशीन गुल के इस समय   में भगवान बनकर आये दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के  राजगोपालन कृष्णन।

मुश्किल हालत थी गुल की- दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की अफशीन गुल के लिए है   ये समय काफी मुश्किलों भरा था क्योंकि उसका सर  90 डिग्री तक घूम गया था जिस करण से उसका जीवन  पूरी तरह से अस्त व्यस्त  हो चुका था।अफशीन गुल का स्कूल जाने  लेकर सभी काम बंद हो चुके थे।

अफशीन गुल के परिवार वालो में तो उम्मीद भी छोड़ दी थी लेकिन ऐसे समय मे अफशीन गुल के पड़ोसी देश यानी भारत के डॉक्टरों रामगोपाल कृष्णन उनके लिये भगवान बनकर सामने आये। दोस्तो डॉक्टर रामगोपाल  कृष्णन ने ना सिर्फ अफशीन गुल को एक नई जिंदगी बल्कि अब हर हफ्ते वीडियो कॉल के माध्यम से   उसका चेकअप भी कर  रहे है।

दिल्ली के डॉक्टर ने दी नयी ज़िंदगी – दोस्तो आपकी जानकारी के  लिए बता   अफशीन गुल जब  अपनी बहन के साथ खेल रही थी तो अपनी बहन की गोद से फिसल कर गिर गयी थी।  इस दुर्घटना  के बाद   अफशीन गुल  को पाकिस्तान के निजी हॉस्पिटल में दिखाया गया तो उनके पास इस चीज का कोई इलाज नही था  लेकिन डॉक्टर रामगोपाल कृष्णन इनके लिये भगवान बनकर  इनकी ज़िंदगी में आये।

डॉक्टर रामगोपाल कृष्णन  ने दिल्ली  के एक निजी हॉस्पिटल में अफशीन गुल का 4 मेजर ऑपरेशन किया जिसके बाद  अफशीन गुल की गर्दन ठीक हो गयी और उसकी मुश्कान वापस लौट आयी।

डाक्टर भगवान के रूप में आये – दोस्तो अफशीन गुल के भाई याकूब  ने बताया कि पिछले साल  वो भारत मे अपनी बहन का इलाज कराने आये थे  तब एक ब्रिटेन के पत्रकार  अलेक्जेंड्रिया थॉमस ने उसकी बहन के ऊपर एक स्टोरी लिखी थी जिसको देखने के बाद डॉक्टर रामगोपाल कृष्णन  खुद हमारे पास आये और उन्होंने मुफ्त में हमारी बहन का इलाज करने की पेशकश की  , याकूब ने आगे बताया कि डॉक्टर उनके लिये किसी भगवान से कम नहीं  है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *