बौनेपन का लोगो ने उड़ाया था मजाक, अब कमजोरी को ही बना ली अपनी ताकत, बेहद दिलचप्स है इनकी लवस्टोरी

दोस्तो आपने आज तक कई सारी नेगेटिव खबरे सुनी होगा लेकिन आज हम आपको एक पोजटिव खबर सुनाने जा रहे है जिससे सुनकर आपको भी अच्छा लगेगा । दरअसल दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हर जिससे लोग उनके कम कद के कारण उन्हें सब चिढ़ाते थे लेकिन  इस कपल ने अपनी इस कमज़ोरी को अपनी ताक़त बना ली ।

कम कद को ही बना लिया अपनी ताकत – दोस्तो आज हम जिस कपल की बात करने जा रहे है उसका नाम है कपिल और पायल है। कपिल का कद काफी कम है लेकिन अपने हौसले और अपनी सोच को हमेशा बड़ा रखा इसलिये ये दोनों अपनी ज़िंदगी मे काफी खुश है । 

कपिल और पायल दोनो में एक खास बात ये है कि इनकी सोच पूरी दुनिया से अलग है । पूरी दुनिया मे जहाँ लोग और ज़्यादा पाने की लालसा रखते है तो वही इन लोगो के पास जो भी है ये उसमे खुश है ।कपिल को लेकर लोग अक्सर मजाक उड़ाया करते थे लेकिन कपिल ने कभी भी इन लोगो की बात पर ध्यान नहीं दिया और हमेशा अपनी लाइफ में खुश रहते है।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की कपिल  आर्थ्राेग्रोपोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है जिसमें इंसान के शरीर का शारिरिक विकास नहीं हो पाता है। इस बीमारी की सबसे बड़ी समस्या ये है कि  इसमें इंसान के उम्र के साथ कद तो नही बढ़ता है लेकिन उनका वजन लागतार बढ़ता है। इस संमस्या का सामना कपिल को भी करना पड़ रहा था जिस कारण से कोई भी उनका दोस्त नहीं बन रहा था।

कम कद और अधिक वजन से आ गये थे डिप्रेशन में – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि कपिल बढ़ते वजन के कारण इतने परेशान थे कि उन्होंने एक बार आत्महत्या करने के बारे में सोच लिया था लेकिन  फिर उंन्होने सोचा कि अगर सारी समस्या की जड़ वजन है तो उसी को कम किया जाए । कपिल ने वजन कम करने के लिये जिम जॉइन करने का निर्णय लिया लेकिन वहां के ट्रेनर ने उन्हें जिम जॉइन करने नहीं दिया। जिम ट्रेनर ने  साफ कह दिया कि कपिल की हेल्थ प्रॉब्लम पर बिल्कुल रिस्क नहीं ले सकते है। कपिल जब जिम जॉइन नहीं कर पाये तो उन्होने घर मे ही वजन कम करने का निर्णय लिया । कपिल ने वजन कम करने के कई नए  वीडियो देखने लग गये। 

पढ़ाई को बनाया दोस्त– कपिल ने  वीडियो देखकर वर्कआउट का एक टाईमटेबल बनाकर काम शुरु कर दिया । कपिल के इस वर्कआउट से उनका वजन मात्र एक महीने में 4 किलो कम हो गया जिसके बाद कपिल ने अपना मन पढ़ाई में लगाया और बैंक की परीक्षा की तैयारी करने लगे । कपिल को पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली इसलिये कपिल दूसरी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे पर उंन्हे सफलता नहीं मिली लेकिन कपिल ने दूसरे प्रयास मे बैंक की परीक्षा पास कर  ली। कपिल वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जूनियर एसोसिएट है ।

पायल को बनाया जीवनसाथी –  पायल को भी कपिल के जैसे समस्या थी लेकिन उन्होंने ने  हार नहीं मानी और सोशल मीडिया में वीडियो डालने लगी । सोशल मीडिया के माध्यम से ही पायल की मुलाकात कपिल से हुई  जहाँ दोनो ने बातचीत करना शुरु किया फिर कुछ दिनों बाद दोनो ने शादी कर ली । दोस्तो आपकी जानकारी बता दे कि कपिल  और पायल अब साथ मे वीडियो डालते है जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *