शैतान का बच्चा’ कहकर चिढ़ाते थे लोग…कलीम ने तानों को बनाया ताकत

दोस्तो  आपने ग़दर फ़िल्म देखी होगी जिसमें आपको सनी देओल के ढाई किलो वाले हाथ वाला डायलॉग अच्छे से याद होगा  लेकिन दोस्तो आज हम आपको  उस इंसान के बारे में बताने जा रहे है जिसके सच मे ढाई किलो  के हाथ है 

  हम बात करने जा रहे है सोशल मीडिया में  अपनी एक अलग पहचान बना चुके कलीम की जो वर्तमान समय एक आम इंसान से सोशल मीडिया इंफलांसर बन चुके है।  कलीम की वर्तमान आयु  12 वर्ष है  इतनी कम उम्र में सोशल मीडिया इंफॉलनसर बनाना कोई छोटी मोटी बात नहीं है । दोस्तो कलीम एक गरीब परिवार से संबंध रखते है  जहां उनके पिता लोगो के घर की लिपिई पुताई का काम करते है वही कलीम की माँ एक गृहणी है इसके अलावा कलीम की एक छोटी बहन और एक छोटा भाई भी है। 

दोस्तो असल मे कलीम के हाथ मे समस्या है जिस कारण से वो अपनी वीडियो स्वयं नही बना सकते है इसलिए वो  अपनी वीडियो अपने चाचा के माध्यम से बनवाते है ।कलीम ने बताया की इंस्टाग्राम पर उसका एकाउंट पूरी तरह से उनके चाचा आशिफ  संभालते है ।  कलीम ने बताया कि  ऐसे वीडियो बनाने का आइडिया उनके चाचा ने ही दिया था क्योंकि उनके चाचा वीडियो बनाते थे ।

कलीम ने बताया कि वो अपने हाथ से वीडियो नही बना पाते है जिस कारण से उनके चाचा उनकी काफी मदद करते है , उनके चाचा ने ही कलीम का इंस्टाग्राम एकाउंट mohhamad_asif_razwi के नाम से बनाया ताकि में वीडियो डालते है ।  दोस्तो कलीम ने बताया की उनके हाथ की बनावट के कारण उन्हें शर्मिदंगी का सामना करना पड़ता था। लोग  उन्हें शैतान कहते थे कि  क्योंकि उनका हाथ काफी  बड़ा है।

कलीम ने बताया की उन्हें खाने पीने में भी समस्या होती है जिस कारण से  उनको आज भी उनकी माँ अपने हाथ से खाना खिलाती है , कलीम ने ये भी बताया कि वो खुद से कपड़ा भी नही पहन पाते थे जिस कारण से उनकी पूरी सेवा माँ को ही करनी  पड़ती है ।

दोस्तो कलीम ने बताया कि वो अपने हाथ का इलाज करवाने का प्रयास भी कर चुके है लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा जिस कारण से कलीम ने इलाज ना करवाने का निर्णय लिया , कलीम एक और बात का जिक्र करते हुए बताया उनके हाथ का लोग मजाक बनाते थे तो उन्हें में एक ही जवाब देता था कि अल्लाह ने मुझे ऐसा बनाया है जिससे में स्वीकार करता हूँ ।

वही जब कलीम से शिक्षा के बारे में  पूछा गया तो कलीम  कहते है की उनका मन पढ़ाई में नही लगता है जिस कारण से उन्होंने सिर्फ 8 वीं तक कि शिक्षा ग्रहण की है लेकिन अब वो अब पूरा ध्यान सोशल मीडिया पर दे रहे है ताकि  वो मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *