मगरमच्छ का पेट फाड़कर सन्न रह गया शिकारी, निकला 6,000 साल पुराना

दोस्तो आज के समय कई रोचक घटना इस दुनिया मे होती है जिन्हें सुनने के बाद इंसान के मन मे एक ही सवाल उठता है कि वहाँ ऐसा भी होता है इस दुनिया मे।दोस्तो कुछ घटना हमको हँसती है वही कुछ घटना हमको ये विचार करने में मजबूर कर देता है ।

दोस्तो असल में ये घटना अमेरिका की है जहाँ एक व्यक्ति 13 फिट लंबे  मगरमच्छ का शिकार किया लेकिन जब उसने उसका पेट चीरकर देखा तो उसके होश  उड़ गये क्योंकि उसके पेट मे एक ऐसी चीजें मिली जिसकी उससे तो क्या दुनिया में किसी उम्मीद नहीं होती है। व्यक्ति को जब वो चीजे मिली तो उसने मगरमच्छ को खुद चीरने की जगह जॉन हैमिल्टन के पास ले गये जहा इस विशालकाय मगरमच्छ को चीर सके। फिर क्या था दोनो ने मिलकर मगरमच्छ को चीरना शुरू कर दिया जिसके बाद उन्हें एक बेशकीमती चीजे मिली।

जी हां दोस्तो जॉन हैमिल्टन और  उस व्यक्ति के द्वारा जब मगरमच्छ को चीरा गया तो उन्हें एक बहुत प्राचीन तीर मिला जिसके साथ लट्टू जैसा यंत्र भी था जो कि मगरमच्छ के पेट के अंदर कैसे गया किसी को यकीन नहीं  हुआ।

दोस्तो इस घटना के बाद जब इस तीर को भूविज्ञानी के पास ले गये तो  उन लोगो ने बताया कि ये तीर  करीब 5000 से 6000 वर्ष पुराना है  । वैज्ञानिकों ने ये भी बताया कि ये तीर हो सकता है किसी ने मगरमच्छ के ऊपर मारा हो लेकिन मगरमच्छ ने इससे उल्टा खा लिया । इस पूरे घटना की चर्चा जॉन  ने फेसबुक के माध्यम से बताया कि  इस मगरमच्छ की लंबाई  13 फुट 5 इंच है जो कि सच मे काफी लंबा है , इससे जब हमने चीरा तो हमे इसके पेट से एक तीर मिला जो कि लगभग 5000 से 6000 वर्ष पुराना है।

इस तीर का उपयोग उस समय के लोग मछ्ली के शिकार के लिये किया करते थे ।  जॉन ने ये भी बताया कि  इस तीर का उपयोग मूल अमेरिका के लोग किया करते थे  ।  इस मगरमच्छ का शिकार करने वाले शेन ने बताया कि वो पहले इस घटना का जिक्र  फेसबुक पर नहीं करने वाले थे पर उन्होंने बाद में इस घटना का जिक्र फेसबुक पर कर दिया। वही शेन ये भी कहा कि ऐसा हो सकता है मगरमच्छ के पेट से तीर निकालने वाले वो पहले व्यक्ति हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *