Advertisements

46 की उम्र में मां बनने वाली प्रीति जिंटा ने 10 साल छोटे अमेरिकन से की थी शादी, दिलचस्प है लवस्टोरी

प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन जीन गुडइनफ से गुपचुप ब्याह रचा लिया था। प्रीति ने लॉ एंजिलस में अपने घर वालों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। आलम ये था कि जीन गुडइनफ से शादी के छह महीने बाद मीडिया में ये राज खुला था कि प्रीति ने शादी कर ली है। शादी के एक साल बाद प्रीति के साथ उनके पति भारत आए थे।


प्रीति और जीन की कैसे हुई मुलाकात

प्रीति जिंटा की जीन गुडइनफ की मुलाकात अमेरिका में तब हुई जब वो वहां ट्रिप के लिए गई थीं। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को ऐसे पसंद आए कि दोनों में प्‍यार हो गया। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रीति के साथ नजर आए थे इसके बाद वो दोनों अमेरिका चले गए इसलिए दोनों की मोहब्बत का किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। इसके बाद जब प्‍यार परवार चढ़ा तो दोनों शादी के बंधन में बंध सदा के लिए एक दूसरे के हो गए।


शादी के चार साल पहली बाद प्रीति ने पहली बार मनाई थी मैरिज एनर्वसरी

प्रिति जिंटा की शादी 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। प्रीति शादी के चार साल बाद पहली बार अपनी मैर‍िज एनवर्सी मना पाई थी क्‍योंकि उन्‍होंने 29 फरवरी को शादी की थी और ये तारीख चार साल में एक बार ही आती है। जीन गुडइनफ लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं।


जीन को नहीं आती हिंदी लेकिन प्रीति को बुलाते हैं मालकिन

प्रीति के पति जीन उनका बेहद ख्‍याल रखते हैं। दोनों अलग-अलग देशों के हैं लेकिन दोनों के बीच गजब की अंडरस्‍टैडिंग है।दोनों एक दूसरे के कल्‍चर में रम से गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रीति आए दिन पति के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। प्रीति के पति जीन को हिंदी बिलकुल नहीं आती है एक बार सलमान खान ने इसका फायदा उठाते हुए जीनको हिंदी की गालियां सिखा दी थी। जिसका खुलासा प्रीति ने खुद किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाषा और संस्‍कृति अलग होने के बावजूद प्रीति अपने पति को परमेश्‍वर कह कर बुलाती हैं वहीं उनके पति प्रीति को मालकिन कह कर बुलाते हैं।


प्रीति जिंटा का फिल्‍मी करियर

1996 में प्रीति ने विज्ञापन से अपने करियर की शुरूआत की थी मणिरत्नम की ‘दिल से’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, कल हो न हो, ‘दिल चाहता है’, वीर-जारा, ‘कोई मिल गया’ और ‘हीरोज’ जैसी कई फिल्‍मों में प्र‍ीति ने अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल पर राज किया। शादी के बाद प्रीति ने फिल्‍मों से दूरी बना ली थी लेकिन इसके बाद 2018 में आखिरी बार वे सनी देओल के साथ ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। साल 2013 में प्रीति ने इश्क इन पैरिस फिल्‍म को प्रोड्यूस करके अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन वो फ्लाप हो गई। फिलहाल प्रीति फिल्‍म प्रोडक्‍शन में बिजी हैं।

admin
Author: admin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *