लड़की से पूछा सवाल : वो क्या हैं जिसमे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है?

 दोस्तो जब आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते है तब आपको कई ऐसे सारे  सवाल आ  जाते जिनका जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं है ।ऐसे सवाल अधिकांस यूपीएससी की परीक्षा में पूछे जाते है क्योंकि ये परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक  है । चलिये दोस्तो जानते है आखिर वो कौनसे कठिन सवाल  है जिनका जवाब दे पाना बहुत मुश्किल है।

सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

जवाब : दोस्तो ये एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब है चारपाई जो कि होती सोने के लिये   है लेकिन सुनार के दुकान पर कभी नही मिलती है।

सवाल : कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?

जवाब : दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी की नेडी मुर्गी हरे रंग का अंडा देती है।

सवाल : आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?

जवाब :  दोस्तो हमारे शरीर के जिस  हिस्से में सबसे ज्यादा खून होगा वो  हिस्सा सबसे ज़्यादा गरम होगा  ।

सवाल : कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है

जवाब : दोस्तो डॉल्फिन बिल्कुल इंसानो की तरह सोच सकता  है।

सवाल : कौन से ग्रह पर हीरे की बरसात होती है?

जवाब : दोस्तो हीरे की बरसात जुपिटर  ग्रह पर होती है।

सवाल : दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है?

जवाब : दोस्तो दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी है।

सवाल : आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?

जवाब : में ये जानना चाहूंगा की आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जो मेरे दोस्तो को चोरी करनी पड़ी ।

सवाल : एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?

जवाब : दोस्तो जब वो दीवार बन चुकी है रतो भला उस दीवार का निर्माण दोबारा क्यों किया जायेगा।

सवाल : पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है?

जवाब : दोस्तो पुलिस को हिंदी में जन रक्षक कहा जाता है।

सवाल : मानव शरीर का कौन सा अंग अँधेरा होते ही बड़ा हो जाता है?

जवाब : दोस्तो मानव शरीर की आंख के रेटिना वाला भाग अंधेरे में बढ़ हो जाता  है।

सवाल : वो क्या हैं जिसमे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है?

जवाब :  दोस्तो स्पंज एक ऐसी चीजे है जिसके छेद पर पानी डालने से पानी रुक जाता है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *