पिता ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर कुछ ऐसा लिखवा दिया की जिसने पढ़ा दंग रह गया

जैसे की हम सब जानते है की जब किसी की शादी होती है तो हम अपने रिश्तेदारों ,दोस्तों और संबंधियों को शादी का निमन्त्रण देने के लिए लोग कार्ड छपवाते है शादी का कार्ड बेहद निजी होता है और इसमें लोग दूल्हा -दुल्हन के परिचय के साथ व्यक्तिगत जानकारियां ही साझा करते हैं और साथ ही इसमें शादी की दिनांक और समय का विवरण भी करते है

परन्तु हाल ही में यूपी में एक ऐसा शादी का कार्ड छपा है जिसमें कुछ ऐसा लिखा है जिसकी वजह से इसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है और आजकल चर्चा का विषय बन गया है। दोस्तों ये कार्ड सुर्खियों में इस कारण आया क्योकि इसमें इस कार्ड में शादी से सम्बंधित जानकारियों के साथ एक सामाजिक संदेश भी लिखा गया है .. जिसके चलते से चर्चा में आ गया, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस कार्ड में लिखा क्या है..

आजकल हार कोई ओनी शादी में कुछ अलग हटकर चाहता है .. इसक्र लिए लोग डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर, शादी के ड्रेस और तरीके को लेकर बहुत से नए प्रयोग कर रहे हैं पर यूपी में शादी के कार्ड को लेकर कुछ ऐसा किया गया है जो समाज के लिए एक नजीर बन गया ।

दअसल यूपी के कन्नौज जिले में एक पिता ने बेटी की शादी के कार्ड पर शादी की जरूरी जानकारी साझा करने के साथ एक सामाजिक संदेश भी लिखा है .. कन्नौज के तालग्राम के इस किसान पिता ने बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र सामाजिक संदेश लिखवाया है.. शराब पीना सख्त मना है।

ऐसे में सभी लोग अवधेश चंद्र के इस कदम की चारो और प्रशंषा कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगर ऐसा ही दूसरे लोग करते हैं तो नशे पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है। जबकि दूसरी तरफ खुद ही लोग शादी में शराब और अन्य नशीली चीजों का प्रबंध करते हैं.. वहीं अवधेश चंद्र ने शादी के कार्ड पर इसके लिए चेतावनी लिखकर अलग नजीर पेश करने की कोशिश की है।

एक पिता के फर्ज के साथ इस किसान ने जो सामाजिक दायित्व निभाने की कोशिश की है उससे सभी लोग उसकी तारीफे कर रहे हैं .. इस तरह वो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। कन्नौज के तालग्राम के अवधेश चंद्र का इस सन्देश के बारे में कहना है कि उन्होने अपनी बेटी की शादी में कार्ड पर ऐसा इसलिए लिखवाया है क्योंकि अक्सर नशे में लोग शादी के कार्यक्रम में अपनी मर्यादा भूल हंगामा करने लगते हैं । ऐसे में शादी के कार्यक्रम में रंग में भंग हो जाता है। ऐसे में अवधेश चंद्र ने बेटी की शादी में बुलावा पत्र के साथ शराब न पीने की हिदायत भी दे दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *