सवाल : ऐसी कौन सी ऐसी चीज़ है जो गीली होने पर 5 किलो की सूखी है तो 10 किलो की और जला दे तो 15 किलो की हो जाती है?

 दोस्तो जैसे कि आपको जानकारी है कि आईएएस और आईपीएस बनने के लिये सबको यूपीएससी का पेपर देना होता है । दोस्तो यूपीएससी  की परीक्षा कुल तीन चरण में होती है जिसमें सबसे कठीन चरण इंटरव्यू का होता है जिसमे ऐसे – ऐसे सवाल पूछें जाते है जिससे सुनकर हर किसी दिमाग चकरा जाता है । दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालो को लेकर आये है , चलिये जानते है आखिर ये सवाल कौनसे है-

सवाल : भारत में प्रारंभिक गणतंत्र दिवस परेड कहाँ आयोजित की गई थी?

जवाब- लाल किला में ।

 

सवाल : State of Climate Report को कौन जारी करता है?

जवाब–  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ।

 

सवाल : राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है?

जवाब – स्वामी विवेकानंद  की जयंती पर।

सवाल : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को पदसे कौन हटा सकता है?

जवाब–  सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को  राष्ट्रपति हटा सकता है वो भी तब दोनो सदन के तरफ से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को हटाने का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजी जाये।

 

सवाल : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की वर्तमान सैलरी कितनी है?

जवाब – 1 लाख रुपये 

 

सवाल : 60 वाट का एक रेडियो सेट 50 घंटे तक चलता है। उसके द्वारा खपत की गई विद्युत ऊर्जा “किलोवाट-ऑवर” में कितनी है?

जवाब- 3 किलोवाट-ऑवर की विद्युत ऊर्जा की खपत होगी।

 

सवाल : वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की अवधारणा किस देश से शुरू हुई थी?

जवाब- कनाडा

सवाल : जीएसटी के तहत निम्नलिखित में से कौन सी कर दर लागू नहीं होती है?

जवाब – 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत इन दरों के अलावा और कोई दर जीएसटी पर लागू नहीं होती है।

 

सवाल : जीएसटी किस पर लगाया जाता है ?

 जवाब– ये एक प्रत्यक्ष कर है जो  किसी समान के अंतिम भुगतान पर लगाया जाता है।

 

सवाल : एक दुकान वाला एक चॉकलेट 1 रुपये में देता है और आप एक चॉकलेट के खाली पैकेट से एक मुफ्त चॉकलेट ले सकते हैं, तो 15 रु. में कितनी चॉकलेट ले पाएंगे?

 जवाब- कुल 22 पैकेट ।

 

सवाल : कौन सी ऐसी चीज़ है जो गीली होने पर 5 किलो की सूखी है तो 10 किलो की और जला दे तो 15 किलो की हो जाती है?

जवाब- सुखी हुई सल्फर के साथ ऐसा होता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *