खाली हाथ मुंबई आए थे राजू श्रीवास्तव ,रिक्शा चलाया व ट्रक भी करना पड़ा था साफ़, ऐसे पहुंचे फर्श से अर्श पर

दोस्तो जैसे कि आप सबको जानकारी  है कि हम सबको  हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया मे नहीं है । राजू श्रीवास्तव करीब 42 दिन तक मौत से जंग लड़ते रहे लेकिन अंत मे वो मौत से हार गये।डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने का बहुत प्रयास किया था लेकिन  उनकी तबियत दिन बा दिन खराब होते जा रही थी जिसके बाद उन्होंने बुधवार को अंन्तिम सांस ली । ऐसा बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को  जिम कसरत करते समय सीने में दर्द की समस्या हो  रही थी जिसके बाद  वो बेहोश होकर नीचे गिर गये थे।  

राजू श्रीवास्तव को आनन फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है क्योंकि  उनके दिल तक पहुँचने वाली एक नस का ब्लड 100% ब्लॉक हो गया था। इसके बाद उनका 42 दिन तक इलाज चला लेकिन  वो ये लड़ाई हार गये। राजू श्रीवास्तव एक हस्य अभिनेता होने के साथ – साथ एक राजनेता भी थे  लेकिन राजू श्रीवास्तव  एक समय काफी गरीब परिवार से संबंध रखते थे । 

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये  बता दे कि राजू श्रीवास्तव का  जन्म कानपुर में 25 दिसम्बर 1963 में  हुआ था  । राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक समय के काफी मशहूर कवि थे । राजू श्रीवास्तव के पिता की छवि उनकी कॉमेडी में देखने को मिलती हैं।  राजू श्रीवास्तव    जब छोटे थे तब वो बर्थडे पार्टी  में कविता सुनाया करते थे ।

राजू श्रीवास्तव अपने जीवन मे कुछ करना चाहते  थे  इसलिए वो 1982 में मुम्बई  चले गये थे। लेकिन एक अनजान शहर में बिना किसी जान पहचान के आ जाने के कारण से उनकी राह मुश्किलों से भरी हुई थी।  राजू श्रीवास्तव ने अपने शुरुआती कैरियर के  जीवन यापन के लिये ऑटो रिक्शा तक चलाया था।

राजू श्रीवास्तव की मेहनत रंग लायी और उंन्हे पहली फ़िल्म तेजाब जिसमे माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर थे उसमें काम करने का मौका मिल गया ।इस फ़िल्म के बात तो राजू श्रीवास्तव के कदम नहीं रुके  ,उन्होंने तेजाब फ़िल्म के बाद  मैंने प्यार क्यों किया में काम किया। 

लेकिन इन फिल्मों में उंन्हे साइड रोल ही मिला था लेकिन इसके बाद आदमी अठन्नी खर्चा रुपया और बाजीगर फिल्मो में काम किया। इन फिल्मों में काम करने के साथ – साथ राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की मिमिक्री भी काफी अच्छे से  करते थे जो कि लोगो को काफी पसंद आती थी। राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने के  लिये पहली बार मे 50 रुपये मिला था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *