जज्बे को सलाम :-अनाथ बेटी ने कभी बांधी थी राखी, दरोगा ने कुछ इस तरह निभाया राखी का फ़र्ज़…

 दोस्तो आज के समय मे पुलिस को लेकर हमेशा लोगो के अन्दर एक सोच बनी है जिससे अगर सुनने बैठेंगे तो हमेशा ऐसा लगेगा कि  पुलिस बहुत बुरी होती है जबकि पुलिस में कुछ 2 4 लोगो के कारण बदनाम हुई है जबकि आज भी पुलिस समाज के रक्षा का काम करती है। दोस्तो ऐसी एक पुलिस वाले के बारे में बताने जा रहे है जिसने आपने द्वारा किया गये काम से लोगो की पुलिस के प्रति सोच बदलने का काम किया है।

दोस्तो असल में ये मामला उत्तरप्रदेश के सिंकन्दरबाद का है  जहाँ एक विचल द्विवेदी नाम का व्यक्ति रहता था जिसकी विगत कुछ वर्षों पहले मृत्यु हो गयी थी। विचल द्विवेदी के चले के जाने के बाद से परिवार में समस्या होने लगी लेकिन उस समय पुलिस चौकी में तैनात हनुमंत लाल तिवारी को इस परिवार की जानकारी मिली  तो वो विचल द्विवेदी में घर पहुँच कर विचल द्विवेदी की लड़की से राखी बांधव कर   उसे अपनी बहन बना लिया। 

 आज के समय मे लोग अपने परिवार को अपना  नहीं मानते है लेकिन हनुमंत लाल तिवारी  ने पुलिस को लेकर  लोगो का नज़रिया बदल दिया । दोस्तो लेकिन इस बीच हनुमंत लाल तिवारी को ट्रासंफर  मझगईं चौकी कर दिया गया  लेकिन हनुमंत तिवारी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं भूली |  हनुमंत लाल तिवारी  ने विचल द्विवेदी की बेटी को अपनी बहन माना था जिस कारणवश वो हमेशा अपनी बहन से मिलने आता रहता था ।  हनुमंत  लाल तिवारी ने  विचल द्विवेदी के परिवार  से अनुमति लेकर  विचल द्विवेदी का विवाह भी निश्चित करवा दिया।

 दोस्तो विचल द्विवेदी की धर्मपत्नी कमेलश द्विवेदी ने बताया कि  हनुमंत तिवारी ने  उनके परिवार  को अपना  परिवार मानकर एक बेटे के जैसे पूरी सेवा की । दोस्तो विचाल द्विवेदी के परिवार में 3 लड़की और एक बेटा है जिन्हें  वो बेसहारा  छोडकर चले गए  थे लेकिन हनुमंत तिवारी ने उन्हें बेसहारा नहीं होने दिया। दोस्तो  हनुमंत तिवारी ने विचल द्विवेदी की बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठाया साथ में तिलक में एक  भाई के रूप में खडे भी हुए।  दोस्तो हनुमंत तिवारी  ने पूरी शादी में एक बेटे के रूप रह कर पूरा कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

दोस्तो हनुमंत लाल तिवारी के द्वारा किये गए इस शानदार काम को लेकर चर्चा पूरे क्षेत्र में है क्योंकि   आज के समय मे ऐसे कोई नही करता है , जहा परिवार लोग ही परिवार का साथ नही देते है वही हनुमंत लाल तिवारी ने पूरे परिवार में एक बेटा बनकर  समाज में एक मिशाल बनकर आये है।

अपने सामाजिक कार्यों से सुर्खियों में बनें रहते हैं तिवारी…

दोस्तो हनुमंत लाल तिवारी ने हमेशा अपने अच्छे कामों के कारण समाचार की सुर्खियों में बने रहते है क्योंकि हाल ही में हनुमंत लाल तिवारी ने जंगल में भटक रही वृद्ध महिला उसके परिजनों से मिलवाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *